मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में एमपी अव्वल, इंदौर पहले स्थान पर

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं. साथ ही इंदौर को योजना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं. प्रमुख सचिव महिला बाल विकास अनुपम राजन 3 फरवरी को नई दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

Madhya Pradesh tops in implementation of Prime Minister's Mother Vandana Scheme
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर

By

Published : Jan 31, 2020, 3:34 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इंदौर जिले को इस योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए पहले स्थान पर चुना गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के क्रियान्वयन के लिए भी प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. प्रदेश में ये सप्ताह 2 से 8 दिसंबर 2019 को मनाया गया था. प्रमुख सचिव महिला बाल विकास अनुपम राजन 3 फरवरी को नई दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर
मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य कार्य करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए, आर्थिक क्षति पूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि देने और उनके उचित आराम उपोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. प्रोत्साहन राशि का भुगतान हितग्राही के आधार से जुड़े बैंक खाते या डाकघर खाते में सीधे किया जाएगा.पात्र हितग्राही को गर्भावस्था का पंजीयन जल्दी कराने पर एक हजार रुपए की पहली किश्त, कम से कम 1 प्रसव पूर्व जांच के बाद दूसरी किश्त दो हजार रुपए और बच्चे के जन्म के पंजीकरण और उसके प्रथम चक्र के टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार रुपए की तीसरी किस्त दी जाएगी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अब तक 14 लाख 55 हजार हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है. इसमें से करीब 13 लाख 40 हज़ार 224 हितग्राहियों को पहली किस्त, 12 लाख 60 हज़ार को दूसरी और 8 लाख 80 हज़ार हितग्राहियों को योजना के तहत तीसरी किश्त दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details