मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जन-कल्याण संबल योजना के तहत लगभग 17 हजार असंगठित श्रमिक को 379 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिये उनके बैंक खाते में डालेंगे. यह पैसा कोरोना काल में गरीबों के लिए मददगार साबित होगा.
मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 12,062 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,00,430 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 93 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,905 हो गया है. वहीं 13,408 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 5,08,775 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 85,750 मरीज एक्टिव हैं.
ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत- CM शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जाए.
एमपी में 5 मई से शुरू होगा 18-44 साल वालों का वैक्सीनेशन: सीएम
मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 5 मई से शुरू होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है.
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे टीचर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 कक्षा के हर सब्जेक्ट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. र विषय के लिए विद्यार्थियों का एक व्हाट्सएप समूह बनाकर विषय के विशेषज्ञ टीचर वाह विद्यार्थियों को इस ग्रुप में जुड़ सकेंगे. विभाग ने इसके लिए 3 मई तक का समय दिया है.
15 दिनों में पुलिस ने 4000 लोगों को किया चालान, 10 लाख रुपये वसूले
रीवा में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती बरकरार है. 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के द्वारा अब तक तकरीबन 4 हजार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
7 महीनों में एक लाख पर्यटक भी नहीं पहुंचे बांधवगढ़, पर्यटन को झटका
पिछले सात महिनों से बांधवगढ़ में पर्यटकों की संख्या लगातार घटी है. इसका असर पर्यटन से होने वाली आय पर पड़ा है. अगर आगे भी लॉकडाउन और कोरोना की वजह से बांधवगढ़ बंद करना पड़ा तो यहां लोगों को आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.
SIDHI के पुलिस थानों को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
कोरोना काल लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर थाने में ही वार्ड की व्यवस्था की गई. करीब 15 बेड वाले इस वार्ड में जिला डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे.
किल कोरोना अभियान के तहत आंगबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त मरीजों की पहचान की जा रही हैं. जरुरत पड़ने पर उनकी कोरोना जांच भी करवाई जा रही है.
कमिश्नर ने वीडियो संदेश जारी कर की लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने की अपील की है.