मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - MP News

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 22, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:09 PM IST

Scindia के Road Show में एकजुट नजर आई BJP , 500 जगह स्वागत, 3 घंटे जाम में फंसी रही जनता
मुरैना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्वागत के लिए पूरा नेशनल हाईवे होर्डिंग्स और बैनरों से अट गया. ज्योतिराज सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया. उसके बाद से सिंधिया अनेक कार्यक्रमों में ग्वालियर चंबल अंचल में आए. लेकिनत ब सिर्फ उनके समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारी ही नजर आते थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड-शो के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बोली- 'गद्दार' का यहां नहीं कोई काम
मध्यप्रदेश में सत्ता की राह देख रही कांग्रेस सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन के खिलाफ सड़क पर है और जिला प्रशासन पर आरोप भी लगा रही है कि सिंधिया और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने की बजाय सेवा में लगा है, जबकि कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर प्रशासन ने पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में सिंधिया को गद्दार-बिकाऊ बताया है.

आर-पार की लड़ाई के मूड में प्राइवेट स्कूल संचालक, DPI के बाहर किया प्रदर्शन, बोले- अधिमान्यता की अवधि 5 साल और कोविड में हुए खर्चे की भरपाई करे सरकार
भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्राइवेट स्कूल संचालक (Private School Operators) अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. 5 साल की मान्यता की मांग कर रहे इन स्कूल संचालकों ने भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की.

राज्यसभा चुनाव से पहले बाबा महाकाल की शरण में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, बैरिकेटिंग से ही लेना पड़ा जीत का आशीर्वाद
राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन बाबा महाकाल से जीत का आशीर्वाद लिए. हालांकि वे भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाये क्योंकि जब तक वे पहुंचे तब तक भस्म आरती हो चुकी थी. महाकाल मंदिर के बाद शक्तिपीठ माता हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए.

सज्जन सिंह वर्मा ने किया उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा, कहा- MP में आदिवासी सुरक्षित नहीं
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आदिवासी सुरक्षित नहीं है. साथ ही वर्मा ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस की जीत होने का दावा भी किया है.

MP में नए CM की आहट, अगले हफ्ते हो सकता है शपथ ग्रहण: कांग्रेस की Twitter पर भविष्यवाणी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, दिल्ली में सीएम शिवराज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और आरके सिंह से मुलाकात करेंगे. इधर कांग्रेस का दावा है कि सीएम शिवराज की गद्दी जाने वाली है.

कुपोषित बच्चों को कोरोना से बचाना बड़ी चुनौती, सरकार और जिला प्रशासन का नहीं दे रहा ध्यान
ICMR ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Infection) बच्चों पर ज्यादा प्रभाव डालेगी. लेकिन चंबल अंचल (Chambal Zone) में प्रशासन ने कुपोषित बच्चों (Malnourished Children) के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. अंचल में कुपोषित बच्चों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है, इनमें से 10 हजार बच्चे अति कुपोषित बच्चों की श्रेणी में आते है. इस बारे में प्रशासन का कहना है कि हमने तीसरी लहर के लिए व्यवस्था कर ली है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है.

खोखले दावों की पुख्ता तस्वीर: उफनती नदी पार करने पर मजबूर हुई गर्भवती महिला
शहडोल जिले में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) पानी के तेज बहाव के बीच नदी पार करने को मजबूर है. एक आशा कार्यकर्ता (ASHA Worker) एक गर्भवती महिला को पैदल नदी पार करा कर इलाज (रूटीन चेकअप) के लिए अस्पताल ले जाते दिखाई दे रही है.

अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद: कहीं टपकते टीन शेड, तो कहीं छातों के नीचे दी जा रही मुखाग्नि
नीमच जिले में मृतकों के परिजनों को शव के अंतिम संस्कार (funeral) में जद्दोजहद करना पड़ रही है. कहीं टपकते टीन शेड, तो कहीं छातों के नीचे परिजन अपनों को मुखाग्नि दे रहे है. जिले के मुक्तिधामों को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेंगे नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
एक अक्टूबर से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details