मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - MP News

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

top news
मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2021, 4:55 PM IST

Pragya Thakur ने Narendra Giri की मौत की NIA से जांच की मांग की, कहा-सत्य सबके सामने आना चाहिए
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने संत नरेन्द्र गिरी की मौत (Akhara Parishad President Narendra Giri) की जांच NIA से करवाने की मांग की है. भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर से पहले भी संत समाज के कई लोग मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर चुके हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की घर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

जानिए कहां हुई अंधेरे में जनसुनवाई, कलेक्टर ऑफिस में ही कई बार गुल हुई बत्ती, लोग परेशानी बताते रहे अधिकारी बैठे रहे, VIDEO देखें
शिवपुरी। पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर संभाग में बिजली की काफी समस्या देखने को मिल रही है. इस बीच शिवपुरी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अधिकारियों को अंधेरे में आमजन की समस्या सुननी पड़ी. दरअसल यह वीडियो शिवपुरी के कलेक्ट्रेट ऑफिस का है. अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठे थे. लेकिन इस दौरान बार-बार बिजली आंखमिचोली खेलती रही. एक समय तो ऐसा आया कि काफी देर तक बिजली आई ही नहीं, और अधिकारी अंधेरे में ही जनसुनवाई करते रहे.

अब एमपी की बारी! आखिर सीएम शिवराज के सामने ही शाह ने क्यों की इस नेता की तारीफ
कर्नाटक और उत्तराखंड के बाद गुजरात का सीएम बदलकर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने वालों को साइडलाइन करने से पार्टी को कोई गुरेज नहीं है, यही बात आजकल शिवराज सिंह चौहान की भी नींद में खलल डाल रही है. भले ही एमपी में शिवराज के कद का कोई पार्टी लीडर नहीं है, फिर भी शिवराज को ये चिंता सता रही है क्योंकि गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जबलपुर सांसद राकेश सिंह की तारीफ सीएम (Amit Shah Praised Rakesh Singh) के ही सामने कर दी थी, जिसके बाद से ही शिवराज सिंह की बेचैनी बढ़ी हुई है.

नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मौत पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जताया दुख, CBI जांच की मांग की
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि संतों को विचलित नहीं होना चाहिए. सबसे बड़ा पाप आत्महत्या है. हत्या हुई या आत्महत्या दोनों गलत है.

आखिर क्यों आश्रमों में पसरा सन्नाटा? उज्जैन से 13 अखाड़ों के संत रवाना हुए प्रयागराज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज की प्रयागराज में हुई संदिग्ध मौत (Mahant Narendra Giri Maharaj Suspicious Death) के बाद ज्यादातर कार्यालयों में सन्नाटा पसरा है, ज्यादातर अखाड़ों के संत महाराज के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज रवाना हो चुके हैं. उज्जैन से 13 अखाड़ों के संत प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं.

Modi सरकार में MP का दबदबा! जानें कौन हैं एल. मुरुगन, जिन्हें एमपी से राज्यसभा भेज रही बीजेपी
केंद्रीय कैबिनेट में अब मध्यप्रदेश का दबदबा बढ़ने वाला है क्योंकि एल. मुरुगन के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मोदी कैबिनेट में एमपी के कोटे से 6 मंत्री हो जाएंगे, अनुसूचित जाति से तमिलनाडु से आने वाले एल. मुरूगन को बीजेपी ने एमपी से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

घर में घुसा ये कैसा मेहमान, पहले किया चिकिन डिनर फिर फरमाने लगा आराम, घर वाले रातभर हुए परेशान, Video देखें
बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी वॉर्ड क्रमांक-35 में सोमवार देर रात 9 फीट लंबा अजगर एक ग्रामीण के घर में घुस गया. इस दौरान अजगर ने ग्रामीण की दो मुर्गियां खा लीं, फिर वहीं आराम करने लगा. देर रात जब घरवालों की नजर अजगर पर पड़ी तो वह हैरान रह गए. काफी रात होने की वजह से सर्पमित्र अगले दिन सुबह पहुंचे. जिस वजह से परिवार के लोगों ने घर के बाहर ही रात बिताई. मंगलवार सुबह 4 बजे आदिल खान नाम का सर्पमित्र मौके पर पहुंचा, और अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

राज्यसभा के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने किया नामांकन, सीएम शिवराज भी रहे मौजूद
एल मुरुगन मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

Bureaucracy Derogatory Remark: उमा के बयान को कांग्रेस ने बताया अपमानजनक, कहा- भाजपा माफी मांगे या भारती पर करे FIR
उमा भारती के विवादित बयान पर कांग्रेस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (Congress Leader PC Sharma) ने कहा कि उमा भारती का बयान अपमानजनक है. इसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए.

'और भाई क्या चल रहा है' के बाबूजी के साथ खास बातचीत, नुक्कड़ से शुरू हुआ सफर फिल्मों तक पहुंचा
धारावाहिक 'और भाई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) में बाबूजी का किरदार निभाने वाले पंकज सोनी (Pankaj Soni) ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत की. पंकज का कहना है कि आज के समय में फिल्मी दुनिया (Film World) में पहचान बनाने के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. मैं खुद केवल तीन बार मुंबई गया हूं. अगर आपके पास थोड़ा भी टेक्नोलॉजी का नॉलेज है, तो वह अपने घर मे बैठकर भी नाम कमा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details