मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - कबीर आश्रम

मध्यप्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 26, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:23 AM IST

MP में जल्द बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून, 10 साल की होनी चाहिए सजा- प्रद्युम्न सिंह

प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोधी ने लव जिहाद जैसे मुद्दे पर ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की, उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे गंभीर अपराध को लेकर मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाने वाली है. लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कानून बनाए जाने से पहले एमपी में 'लव जिहाद', पीड़िता ने ETV भारत को सुनाई आप बीती

छिंदवाड़ा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां युवती ने एक धर्म विशेष के युवक पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने ईटीवी भारत से बात की और आप बीती बताई.

दिल्ली में आज से किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री का निशाना, कहा- राजनीति से प्रेरित है 'आंदोलन'

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में 26 और 27 नवंबर को होने जा रहे इस प्रदर्शन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कृषि कानून का विरोध राजनीति से प्रेरित है.

हरी सिंह गौर की जयंती आज, छात्रों ने दीप जलाकर किया याद

महान विद्वान शिक्षाविद डॉ हरी सिंह गौर की जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने गौर समारक पर सैकड़ों दिए जलाकर डॉ गौर को याद किया.

गुजरात पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा- संवाद बना रहे तो खत्म हो सकता है विवाद

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा गुजरात राज्य के नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अहमद पटेल के निधन को राजनीति के लिए एक क्षति बताया.

विकास के बहाने नहीं काटे जाएंगे हरे-भरे पेड़, जंगल संरक्षित करने का सरकार ने किया वादा

विकास के नाम पर बिना अनुमति हरे-भरे पेड़ काटने को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी. हालांकि, राज्य सरकार ने कोर्ट में माना है कि वो हरे-भरे पेड़ों को नहीं काटेगी, बल्कि जंगल को संरक्षित करेगी.

देवास के कबीर आश्रम पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण जमींदोज

देवास के कबीर आश्रम पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया है. आश्रम को 450 स्क्वायर फीट जमीन अलॉट की गई थी, जबकि वर्तमान में 2500 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया.

शावकों के साथ बाघिन नैना को देख खुश हुए सैलानी, अठखेलियों को किया कैमरे में कैद

मंडला जिले का कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों सैलानियों को काफी लुभा रहा है. खासतौर पर बाघिन नैना का परिवार पूरे कान्हा नेशनल पार्क की शान बना हुआ है. बुधवार को पार्क पहुंचे सैलानी नैना के साथ तीन शावकों को देख रोमांचित हो उठे.

MP में 'निवार' का होगा अप्रत्यक्ष असर, कुछ क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर से बने 'निवार' चक्रवात का अप्रत्यक्ष रूप से असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा. प्रदेश में न्यूनतम पारा थोड़ा और नीचे खिसक सकता है.

ठंड में कोरोना रिटर्न्स! जरा सी लापरवाही पड़ जाए न भारी

ठंड के दस्तक देते ही कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह संक्रमण कभी भी घातक रूप लेकर अपनी वापसी कर सकता है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर, सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details