एमपी में 'काऊ सेस' लगाने की तैयारी,22 नवंबर को सीएम गौ सेवा विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा
22 नवंबर गोपाष्टमी को सालरिया गौ अभ्यारण में कार्यक्रम होना है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा की.
नई शिक्षा नीति लागू करने से पहले उच्च शिक्षा विभाग का नवाचार, सिलेबस में होगा बदलाव
उच्च शिक्षा विभाग ने मौजूद सिलेबर्स में काफी कुछ बदलाव करना शुरू भी कर दिया है. प्रदेश के कॉलेजो में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है और इसके लिए बदलाव की बेहद ज़रूरी है.
कांग्रेस विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर HC ने तलब की केस डायरी, सरकार से मांगा जवाब
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन कर बुरे फंसे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अग्रिम जमानत के लिए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी तलब किया है, साथ ही सरकार से जवाब भी मांगा है, अब इस मामले की अलगी सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
50 साल पुराने घोटाले को हाईकोर्ट में चुनौती, सभी पक्षकारों को जारी हुआ नोटिस
ग्वालियर बेंच में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिसमें कहा गया है कि करीब 50 साल पहले शासकीय जमीन को भूमाफिया हरिशंकर गोयल और उनके परिवार द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हेरफेर करके कब्जा किया गया और बाद में उस का व्यवसायिक उपयोग किया गया. मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.
आरिफ मसूद को 'फरार' शब्द से आपत्ति! वीडियो जारी कर कहा, जमानत खारिज हुई तो 25 नवंबर को भोपाल कोर्ट में हो जाऊंगा पेश
फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन मामला : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद वीडियो जारी किया है. इसमें वो अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं. आरिफ मसूद ने बयान में कहा है कि उनके नाम के साथ फरार शब्द का इस्तेमाल ना किया जाए.
MP में कोरोना की दूसरी लहर, जानिए कोरोना के बढ़ते मामले और मौतों का ब्यौरा
सर्दी आते ही कोरोना ने अपनी दूसरी चाल चलना शुरु कर दिया है. जिसक चलते सरकार को पांच शहरों में कोरोना को नियंत्रण करने के लिए नाइट कर्फ्यू का सहारा लेना पड़ रहा है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 378 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
बाबा महाकाल मंदिर समिति के सदस्य को नोटिस, कांग्रेस नेताओं को VVIP एंट्री देने का आरोप
उज्जैन के महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अशासकीय सदस्य दीपक मित्तल को नोटिस जारी किया गया है. उन पर आरोप है कि, उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेताओं को मंदिर में VVIP एंट्री दी.
सचिन तेंदुलकर ने झाबुआ की रिया से की बात, जुगाड़ से बनाई थी हैंड सैनिटाइजर मशीन
झाबुआ की रिया सोनी से भारत रत्न और विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वीडियो चैट के माध्यम से बात की. कोरोना काल में ग्राम नौगांवा में मादल टोली की सदस्य रिया सोनी ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए हैंड सैनिटाइजर मशीन बनाई थी. जिसकी खूब तारीफ हुई.
MP में जल्द हटाए जाएंगे डेढ़ हजार गैरजरूरी कानून, आगामी सत्र में लाया जाएगा अधिनियम
केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में करीबन डेढ़ हजार अनुपयोगी कानूनों को हटाया जाएगा. राज्य विधि आयोग ने साल 1861 से लेकर 2018 तक बनाए गए कानूनों की समीक्षा की. इनमें से उपयोगिता खो चुके कानूनों को हटाने की सिफारिश की गई है.
मुरैनाः ग्रामीण इलाके में बाघ की दहशत, तलाश में जुटा वन अमला
मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सती मंदिर के पास चंबल के बीहड़ों में बाघ देखा गया, जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि ये बाघ, बीहड़ों से होकर गांव की तरफ आ रहा था, लेकिन गांव के किनारे लोगों ने उसे भगा दिया.