मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - मध्य प्रदेश टॉप न्यूज रात 9 बजे

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Top ten 09 pm
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Nov 19, 2020, 9:02 PM IST

MP में एक लाख 88 हजार 18 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,129

मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1,363 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,88,018 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,129 हो गया है. आज 887 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,75,089 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,800 मरीज एक्टिव हैं.

रघुराज सिंह कंसाना का आरोप, पार्टी के गद्दारों की वजह से हुई मेरी हार

मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंसाना (Raghuraj Singh Kansana) ने अपने ही पार्टी के बड़े नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है

कंसाना के आरोप पर बोले तोमर, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री करेंगे चुनाव परिणामों का विश्लेषण

मुरैना सीट से हारे बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने पार्टी से उन नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री उपचुनाव परिणामों का विश्लेषण करेंगे जो नतीजा निकलेगा उसी के आधार पर कदम उठाए जाएंगे.

संघ कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन मौजूदा और दो पूर्व मंत्री रहे साथ

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल स्थित संघ कार्यालय जाकर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री और तीन मौजूदा मंत्री भी साथ रहे.

भोपाल दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- जनता ने कांग्रेस को दिया जवाब

उप चुनाव में जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) एक दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, दोनों नेताओं का एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंप्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा का भुगत रहे खामियाजा- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि कंप्यूटर बाबा पर की जा रही कार्रवाई उनकी लोकतंत्र बचाओ यात्रा के कारण हुई है. विशाल पटेल के मुताबिक कंप्यूटर बाबा पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं.

ओडीएफ घोषित लेकिन शौचालय की समस्या बरकरार, खुले में शौच के लिए मजबूर ग्रामीण

छिंदवाड़ा को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इसी हकीकत को जानने Etv Bharat पहुंचा छिंदवाड़ा के तिवड़ा कामथ गांव.

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का मकसद पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराना - फग्गन सिंह कुलस्ते

भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बीजेपी में जो भी नया व्यक्ति आता है वो भाजपा परिवार का हिस्सा होता है. प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है और इसलिए जरूरी है क्योंकि पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को मालूम होना चाहिए.

खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल, मंडियों को हाईटेक बनाने की कही बात

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को खंडवा पहुंचे, उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंडियों को हाईटेक करने की बात कही है.

World toilet day 2020: ये कैसा ODF, शहडोल में आज भी खुले में शौच कर रहे ग्रामीण

वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर ETV भारत की टीम रियलिटी चेक करने शहडोल जिले के कुछ गांव में पहुंची, कागजों में शहडोल ODF घोषित कर दिया गया है, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग बाहर ही शौच करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details