मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - gwalior news

जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

biggest news
बड़ी खबरें

By

Published : Apr 19, 2021, 9:00 AM IST

प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन, 37 जिलों में लगेंगे प्लांट: शिवराज

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी खत्म हो गई है. प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन है. 37 जिलो में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

कमलनाथ का शिवराज से सवाल- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कब तक होती रहेगी मौत?

मध्य प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत के आरोपों लगने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.

इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स और उसका साथी गिरफ्तार

इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाली एक नर्स और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. नर्स के पास से पुलिस ने इंजेक्शन बरामद किया है, जिसे वो 35 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थी.

युवती से दोस्ती कर बुरे फंसा अधिकारी, अब मुंह छिपाकर मांग रहा मदद!

ग्वालियर शहर में कृषि विभाग के एक अधिकारी को युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवती अफसर को ब्लैकमेल कर बार-बार एडिटिड वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. वहीं अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत से एसपी से की.

जरूरतमंद वंचित, रेमडेसिविर के लिए मंत्री-विधायकों के पहुंच रहे फोन

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. इंजेक्शन की मांग करने वालों में बड़े नेताओं के शामिल होने के कारण जरूरतमंदो को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं.

ग्वालियर में स्मार्ट सड़कों नाम पर बर्बादी !

थीम रोड को आकर्षक स्मार्ट रोड बनाने के लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अपने हाथ में ले लिया है.

चैत्र नवरात्रि 2021: रोगमुक्त कर आरोग्यता प्रदान करती हैं मां कालरात्रि

आज नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्र के सातवें दिन भगवती कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जीतू पटवारी सहित PHQ के 10 IPS संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब कोरोना की चपेट में एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी आ गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर के 10 से ज्यादा बड़े अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं.

जबलपुर: बढ़ते संक्रमण पर पूर्व मंत्री तरुण भनोट की बीजेपी नेताओं से बहस

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए एक 10 सदस्यीय टीम बनाई है. इसमें जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार को भी शामिल किया गया है, जो बीजेपी के सदस्य भी हैं और वही इस मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. मीटिंग में विधायक तरुण भनोट और डॉक्टर जामदार के बीच तीखी बहस हुई गई.

महाकाल मंदिर के एक और पुजारी की कोरोना से मौत

उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोरोना से एक के बाद एक दो पुजारी की मौत हो गई. रविवार सुबह महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत की खबर सामने आयी, जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहित परिवार में शोक छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details