सीएम शिवराज सिंह चौहान की किंग एयर 250 विमान से तिरुपति यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि, सीएम शिवराज कोरोना काल में फिजूल खर्च कर रहे हैं.
सर्दी का मौसम आते ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इंदौर में कोरोना संक्रमण की दर 2 से बढ़कर 10 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
भाईदूज के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गांव जैत पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. यहां सीएम शिवराज ने सबसे पहले कुल देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की. नर्मदा घाट पहुंच कर मां नर्मदा की पूज की. घर के सामने आम लोगों की जन समस्याओं को लेकर एक जन चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा करने के बाद भीतरघातियों पर कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर संगठन में फेरबदल की सहमति ले ली है.
उपचुनाव के परिणाम के बाद शिवराज विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज है, इसके चलते अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल सिंह का बयान सामने आया है .