मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - कांग्रेस में हो सकता है बड़ा फेरबदल

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:20 PM IST

हार के बाद उठी कमलनाथ से इस्तीफे की मांग, दिग्विजय से परामर्श की भूमिका में जाने की अपील

सीहोर के कांग्रेस नेता और AICC मेंबर हरपाल ठाकुर ने पूर्व सीएम कमलनाथ से अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है. साथ ही दिग्विजय सिंह से परामर्श दाता की भूमिका में जाने की अपील की गई है.

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तीन साल का रोडमैप जारी, सीएम शिवराज सिंह ने कही ये बात

करीब 6 महीने के लंबे मंथन के बाद शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप 2023 तक के लिए तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इसे जारी करते हुए कहा कि यह चुनौती को अवसर में बदलने का रोडमैप है.

एसडीएम कोर्ट से कम्प्यूटर बाबा को मिली जमानत, शाम तक हो सकते हैं रिहा

रविवार को हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के साथ कम्प्यूटर बाबा को हिरासत में लिया गया था, जिन्हे गुरुवार को इंदैर की एसडीएम कोर्ट ने 5 लाख की बैंक गारंटी पर जमानत दे दी है.

भोपाल नगर निगम की बिजली गुल, करोड़ों रुपये का बिल है बकाया

भोपाल नगर निगम कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि बिल नहीं भरने की वजह से विद्युत विभाग ने ये कार्रवाई की है. पिछले एक सप्ताह से निगम ऑफिस में बिजली नहीं आ रही है, जिसकी वजह से काम प्रभावित हो रहा है.

कांग्रेस में हो सकता है बड़ा फेरबदल, NSUI युवा कांग्रेस समेत महिला मोर्चा के बदल सकते हैं अध्यक्ष

कांग्रेस में आने वाले दिनों में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकता है. प्रदेश कार्यकारिणी में जहां बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की भी चर्चा है.

दीवाली बाद खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, एक हजार पदों पर जल्द होगी भर्तियां: मोहन यादव

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संकेत दिए हैं कि दिवाली के बाद प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा सकता है. इसके साथ ही कॉलेज में एक हजार पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. जिसमें अतिथि विद्वानों को भी जगह दी जाएगी.

पन्ना: कोरोना के बाद स्क्रब टाइफस का कहर, 2 मरीज की मौत, भोपाल से जांच के लिए पहुंची टीम

पन्ना जिले में स्क्रब टाइफस तेजी से फैल रहा है, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे इस बीमारी से ग्रासित है. जानलेवा बीमारी के फैलने से बीमारी के फैसले संक्रमण को देखते हुए भोपाल से स्टेट इंट्रोलॉजिस्ट टीम पन्ना पहुंची. जहां-जहां इस बीमारी के मरीज मिले है वहां-वहां जा कर चूहों को पकड़ कर उनके सैंपल लिए गए है. चूहों के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है.

सांवेर उपचुनाव में प्रेमचंद गुड्डू ने लगाया धांधली का आरोप, कहा- जाएंगे हाईकोर्ट

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने EVM में गड़बड़ी और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़े किए हैं.

Diwali 2020: धनतेरस से भाई दूज तक जानें पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त

इटारसी के ज्योतिष आचार्य शिव मल्होत्रा ने दीपोत्सव में धनतेरस से लेकर भाईदूज तक कैसे करें पूजा इसके तरीका बताए हैं.

नेपाली बाबा ने कंप्यूटर बाबा को दी सलाह, कहा- राजनीति संतों के लिए नहीं होती

आत्मानंद दस महत्यागी उर्फ नेपाली बाबा महाकाल मंदिर पहंचकर महाकाल बाबा का अभिषेक किए. जिसके बाद उन्होंने मीडिया द्वारा कंप्यूटर बाबा को लेकर कहा कि राजनीति संतों के लिए नहीं होती, भगवान का नाम लो और भजन करो.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details