अब कोरोना मरीजों की पहचान नहीं होगी सार्वजनिक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों की वेबसाइट, एनआईसी प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 के टेस्ट परिमाण की जानकारी अब तक सार्वजनिक की जा रही थी, लेकिन अब गोपनीयता रखने के लिये पॉजिटिव मरीजों की जानकारी को इन सभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज एक आदेश जारी किया गया है.
भोपाल में आज मिले 46 नए कोरोना मरीज, एक ही परिवार से 8 संक्रमित
भोपाल में आज मिले 46 पॉजिटिव मरीजों में 39 भोपाल, 6 बैतूल और एक विदिशा का है, खास बात ये है कि हॉटस्पाट बन चुके जहांगीराबाद में ही 26 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 8 सदस्य हैं. साथ ही मंगलवारा, सुभाष नगर, गोविंदपुरा और ऐशबाग से भी नए मरीज मिले हैं.
केरल में फंसे मध्यप्रदेश के 195 मजदूर, दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर मांगी मदद
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लॉक डाउन की अवधि में भी लगातार सक्रिय बने हुए हैं, लोगों की लगातार मदद करने के लिए वे ना केवल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बल्कि अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर संपर्क कर रहे हैं. इस बार उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वहां फंसे हुए 195 मजदूरों को प्रदेश भेजने में मदद की लिए पत्र लिखा है.
कचरा मुक्त 7 स्टार रैंकिंग वाले शहरों की सूची जारी, इंदौर को मिला 5 स्टार रेटिंग
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने देश भर के गारबेज फ्री 7 Star Rating सिटी की सूची जारी की है. इस रैंकिंग में किसी भी शहर ने अभी तक सेवन स्टार का दर्जा प्राप्त नहीं किया है. इंदौर को पिछली बार की तरह इस बार भी फाइव स्टार रैंकिंग से नवाजा गया है. इंदौर मध्य प्रदेश का इकलौता शहर है, जिसे 5 स्टार रैंकिंग मिली है.
कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग में भोपाल को मिले 3 स्टार
केन्द्र सरकार ने देश के कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की है, इस रेटिंग में भोपाल को झटका लगा है. केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी दिल्ली में रेटिंग्स को जारी किया है, जिनमें देश के 6 बड़े शहरों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.
प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप
बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधासनसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. आज उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार सिंधिया और सिलावट को हराना है. इसके साथ ही गुड्डू ने इंदौर जिले की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली सांवेर विधानसभा सीट से सिलावट को चुनौती देने का ऐलान भी किया है, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
लॉकडाउन में PM की अपील का MP में मजाक उड़ा रहे भाजपाईः कांग्रेस
कोरोना संकट में भी प्रदेश का राजनीतिक रंग फीका नहीं पड़ा है, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को तुरंत क्वारेंटाइन करने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की अपील का सबसे ज्यादा मजाक मध्यप्रदेश में बीजेपी के ही नेता उड़ा रहे हैं.
पोस्टर मामले पर कांग्रेस का बीजेपी पर जवाबी हमला, कहा- बीजेपी बताए कहां हैं CM और 28 सांसद
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में इन दिनों कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. गुमशुदा की तलाश के नाम से लगाए गए इस पोस्टर में कमलनाथ और नकुल नाथ के लापता होने की बात लिखी है. वहीं इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जवाबी हमला बोला है.
विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का
सिंधिया राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार ने उनके नाम पर 100 रुपए का सिक्का जारी करने का फैसला किया है. हालांकि सिक्का आम प्रचलन में नहीं लाया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है, जिसे 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत जस्ता और 5 प्रतिशत निकल का मिश्रण उपयोग कर तैयार किया जाएगा.
पीपीई किट पहनकर डॉक्टर्स ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉकटर्स जो फ्रंट लाइन में खड़े होकर इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में डॉकटर्स कई बार मानसिक और शारीरिक तौर पर थक जाते हैं. ऐसे वक्त में अपना मनोबल बढ़ाने रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही 2 डॉक्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पीपीई किट पहनकर डांस कर रही हैं.