मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 27, 2020, 1:00 PM IST

'आइटम' पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को लगाई फटकार, सज्जन सिंह को भी नोटिस

पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा मंत्री इमरती देवी को आइटम बोले जाने पर चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है, साथ ही इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए दोबारा एसी गलती नहीं करने की नसीहत भी दी है. तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय पर सज्जन सिंह वर्मा की टिप्पणी को लेकर भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.

पीएम मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फोटो को एडिट कर रावण के सिर पर लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गोहद में गरजे सिंधिया, '15 महीने में हैंडपंप तक नहीं लगवाया, अब दहाड़े मार रहे हैं कमलनाथ'

भिंड जिले की गोहद विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

जबलपुर में चलती कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल

जबलपुर में एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, जब पुलिसकर्मी चालक को रुकने का इशारा करता है, तो वह कार सीधे आगे बढ़ाते हुए निकलने लगता है, इसी दौरान सब इंस्पेक्टर कार की बोनट पर चढ़ जाता है, जो काफी दूर तक घसिटता चला जाता है.

सिवनी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई है. पिछले तीन महीने से लगातार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.

भोपाल के न्यू मार्केट में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

राजधानी भोपाल में सोमवार देर रात न्यू मार्केट की कई दुकानों में आग लग गई, आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं कोलार में एक घर में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

'चुन्नु-मुन्नु' पर कैलाश विजवयर्गीय को EC का नोटिस, कमलनाथ को दी हिदायत

चुनाव आयोग ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस भेजा है. आयोग ने 48 घंटे के अंदर विजयवर्गीय से चुन्नू-मुन्नू बयान पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कमलनाथ को हिदायत दी है और सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस जारी किया है.

सिंधिया ने कमलनाथ को बताया परदेसी बाबू, कहा- 3 नवंबर को इनका बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता

सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा के लिए प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ को परदेसी बाबू बता दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ परदेसी बाबू हैं, वो क्या जाने गरीबों का दर्द.

रावण की तरह ही 10 नवंबर को टूटेगा बीजेपी का अंहकार- दिग्विजय सिंह

विजयदशमी के मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसे रावण का अंहकार टूटा था, वैसे ही 10 नवंबर को बीजेपी का अंहकार टूटेगा.

मासूम को बचाने के लिए ट्रेन में नहीं लगा ब्रेक, रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर भोपाल में रुकी रेलगाड़ी

मासमू बच्ची की जान बचाने के लिए एक ट्रेन को नॉनस्टॉप दौड़ाया गया. इस दौरान ट्रेन ललितपुर के बाद बीच में कहीं पर भी नहीं रुकी. ट्रेन सीधे भोपाल स्टेशन पर पहुंचने के बाद ही रुकी, जहां बच्ची को किडनैपर से बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details