मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - मंत्री इमरती देवी

मध्य प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:07 AM IST

ग्वालियर में सचिन से मिले सिंधिया, कहा- ऑल दी बेस्ट, सभाओं में नहीं ले रहे एक-दूसरे का नाम

कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर ग्वालियर चंबल के दौरे पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पुराने साथी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. दोनों की इस मुलाकात का बाद सूबे की सियासत गरमाने लगी है.

उमा भारती ने कमलनाथ पर बोला हमला, सिंधिया को बताया भतीजा

सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इस दौरान उनके निशाने पर कमलनाथ रहे, उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला, साथ ही उमा भारती ने सिंधिया को अपना भतीजा बताया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया बीजेपी के जनादेश का दावा, कमलनाथ पर कसा तंज

दमोह पहुंचे केद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दावा किया है कि, 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला है.

विचार-सिद्धांत से दिवालिया हो चुकी कांंग्रेस, कुछ दिन मुंगेरी लाल के सपने और देख लें कमलनाथः तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने विधानसभा की सभी 28 सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा.

कार्तिकेय चौहान ने दिया नया नारा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज'

गुना जिले की बमोरी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने नया नारा देते हुए कहा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज'. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था, 'माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज'.

मामा मारीच-कंस-शकुनि के मिश्रण हैं शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया से बचते रहे पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन ग्वालियर में चुनावी सभा करने पहुंचे. आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तो सीएम शिवराज को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला-जुला मिश्रण बताया है. जबकि सचिन पायलट सिंधिया का नाम लेने से बचते नजर आए.

इंदौर में सीएम शिवराज का विरोध, शस्त्र पूजन से पहले उल्टे पांव रवाना हुए शिवराज

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज के कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज चौहान को विरोध का सामना करना पड़ा, राजपूत समाज ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया था,जिसमें सीएम शिवराज सिंह पहुंचे, लेकिन आरक्षण की मांग को लेकर सीएम का विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद वो वापस रवाना हो गए.

सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट

कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के लिए जनता से वोट देने की अपील की. सचिन पायलट ने जनता के नारेबाजी के बीच कहा कि वह पिछले 20 साल से भाषण दे रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं ऐसे नारों से वह संतुष्ट नहीं होने वाले, इसलिए हाथ उठाकर बोलिए और आश्वासन दीजिए कि कांग्रेस को ही आप अपना समर्थन देंगे.

दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ सोलर प्लांट, टूटने लगे पैनल

राजधानी भोपाल में बड़े तालाब पर बिजली उत्पादन के लिए दो साल पहले सोलर पैनल लगाए गए थे, लेकिन आज तक इनसे बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया. आलम ये है कि, देख- रेख के अभाव में तमाम पैनल टूटने लगे हैं.

चुनाव आयोग ने मंत्री इमरती देवी को थमाया नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में नेता द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details