मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें (MP Top 10 @ 1PM)

madhya pradesh top news till 1 pm
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 10, 2021, 12:59 PM IST

रीवा सैनिक स्कूल के छात्रों ने पुश-अप कर दी श्रद्धांजलि, हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी कमांडर की जान

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए (Nation paying tribute to CDS General Bipin Rawat) पायलट पीएस चौहान का मध्यप्रदेश के रीवा से भी नाता रहा है, रीवा सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश बेंदा ने बताया कि चौहान ने 1991 से 1998 तक यहीं रहकर पढ़ाई की थी.

सुर्खियों में सीडीएस बिपिन-मधुलिका की शादी का कार्ड, आज दिल्ली में रावत दंपति का होगा अंतिम संस्कार

हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शादी का कार्ड वायरल (CDS Bipin Rawat Madhulika Rawat wedding ceremony card viral) हो रहा है, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एमपी के शहडोल की रहने वाली थीं, आज रावत दंपति का दिल्ली के स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (General Bipin Rawat and his wife madhulika cremation in Square crematorium today) किया जाएगा.

मैं पहाड़ी हूं, छोटे-मोटे हादसों से मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, 10 साल पहले CDS बिपिन रावत ने दिया था ये जवाब

मैं पहाड़ी आदमी हूं, छोटे-मोटे हादसों से मुझे कुछ नहीं होगा. ये बातें 10 साल पुरानी उन दिनों की है, जब नागालैंड में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat gave this answer on Nagaland Helicopter Crash) में बिपिन रावत बुरी तरह घायल हो गए थे. तब उनके साथी रहे जनरल एमजी दातार उनकी बातों को याद कर भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि ऐसा जांबाज कोई और नहीं. आज रावत का दिल्ली में अंतिम संस्कार (Cremation of CDS Bipin Rawat in Brar Square Crematorium) किया जाएगा.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

यूं तो कहीं भी चलते-फिरते आपको पीक बहादुर मिल जाएंगे, जिन्हें कहीं भी पीक मारने की आजादी रहती है, ऐसा उनका मानना है, भले ही जहां-तहां पीक मारना गुनाह है, चलते फिरते पीक मारना तो आम बात है, लेकिन जहां लोग रहते हैं, उसके आसपास भी अपनी पीक से जमीन लाल किये रहते हैं, बस इसी पीक की लाली देख एसपी साहब की आंखें भी लाल हो गई और तीन अधिकारियों सहित चार (4 policemen line attached for spitting chewing tobacco) को लाइन हाजिर कर दिया.

विरोधियों को सिंधिया ने बल्ले से यूं दिया जवाब, हर बॉल को भेजा बाउंड्री पार, देखें वीडियो

सियासत की पिच पर विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट की पिच पर भी चौके-छक्के लगाते नजर आए, अधिकारियों-नेताओं की हर बॉल को उन्होंने बल्ले (Jyotiraditya Scindia played cricket in gwalior) से जवाब दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण (inspection of International Cricket Stadium) करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 20 मिनट तक पिच पर पसीना बहाते रहे.

आदिवासियों के लिए नई आबकारी नीति ला रही शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब आदिवासियों के लिए आबकारी नीति में बदलाव (Shivraj government is bringing new excise policy for tribals in next financial year) करने जा रही है, जिसके लिए पांच मंत्रियों का समूह बनाकर उनसे सुझाव मांगा है, ताकि नई आबकारी नीति को ड्राफ्ट (Draft Prepare for New Excise Policy) किया जा सके और अगले वित्तीय वर्ष में नई व्यवस्था के तहत शराब की दुकानों का आवंटन हो सके.

एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स, सरकार को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

काम पर लौटे एमपी के जूनियर डॉक्टर्स, आज से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर (Junior doctors returned on conditional work in MP) लौट आएंगी. पर इस समस्या का अभी मुकम्मल समाधान नहीं हो सका है, जूनियर डॉक्टर्स एसोशिएशन ने सरकार को 16 दिसंबर तक का समय दिया है, यदि तब तक उनकी मांगे फुलफिल नहीं होती हैं तो फिर से हड़ताल पर जाना उनकी मजबूरी होगी.

नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से टल सकती है अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग

श्योपुर के कूनों पालपुर अभ्यारण्य में लाए जा रहे अफ्रीकन चीतों (affrican cheetahs in sheopur) की बसाहट फिलहाल के लिए टल सकती है. वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी इसी तरह के संकेत दिए जा रहे हैं. इसके टलने की वजह कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन को माना जा रहा है.

सरकार की अच्छी पहलः एमपी में अब भिखारियों का होगा सर्वे, हर महीने ढूंढ-ढूंढकर सरकार देगी राशन

एमपी सरकार अब भिखारियों का सर्वे करने (government ration to beggars in mp) जा रही है. इस सर्वे के बाद राज्य सरकार भिखारियों को पीडीएस राशन मुहैया कराएगी और उन्हें एक पात्रता पर्ची बनाकर देगी. जिससे कि भिखारी हर महीने राशन ले सकें. सरकार ने यह कदम गरीबी के आंकड़ों से परेशान होकर उठाया है.

3 चरणों में चुनी जाएगी गांव की सरकार, जानिए छिन्दवाड़ा जिले का पंचायत चुनाव में क्या रहेगा शेड्यूल

छिंदवाड़ा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुना (chhindwara panchayat election)व तीन चरणों में होंगे. प्रथम व द्वितीय चरण में जिले की 3-3 जनपद पंचायतों और तृतीय चरण में 5 जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा. जिले को कुल 227 जोनों में बांटा गया है.

पन्ना नेशनल पार्क का बाघ हुआ घायल, फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग ने लगाई दवा

पन्ना नेशनल पार्क (panna national park tiger injured) का बाघ पी-243 घायल हो गया है. इसकी जानकारी वन विभाग को पर्यटकों द्वारा खींची गई फोटो से मिली. इसके बाद टीम ने बाघ का इलाज शुरू कर दिया है और उस पर नजर रखी जा रही है.

Today Gold Rate: सस्ती हुई चांदी, सोने के भाव भी नहीं बढ़े, जानें आज का मार्केट रेट

आज बाजार में सोने का भाव (today gold rate) स्थिर रहा. वहीं चांदी की कीमत भी 100 रुपये सस्ती हो गई. जानिए आज क्या रहा सोने का भाव ?

Fuel Price Update today: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के रेट में बदलाव नहीं, आज भोपाल में पेट्रोल का दाम 107.21 रुपये

आम आदमी महंगाई की चौतरफा मार से परेशान है, वहीं पेट्रोल-डीजल के भाव भी लोगों को चैन नहीं लेने दे रहे हैं. कैंद्र और राज्य सरकार ने कुछ टैक्स जरूर कम कर दिया है लेकिन ये ऊट के मुंह में जीरा के समान हैं. जानिए आज के पेट्रोल डीजल के रेट (MP Fuel Price Today):

ABOUT THE AUTHOR

...view details