मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - akshay kumar

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें.

madhya pradesh top news at 1 pm
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें,

By

Published : Oct 25, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:01 PM IST

वेब सीरीज आश्रम-3 के नाम पर विवाद! शूटिंग को लेकर एमपी में पहले भी हो चुका है बवाल

वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान सेट पर रविवार को हुए हंगामे के बाद इस मसले ने तूल पकड़ लिया है, अब वेब सीरीज का नाम बदलने को लेकर राजनीति और बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है. एक समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा विरोध कर रहा है.

आश्रम वेब सीरीज के विरोध का गृह मंत्री ने किया समर्थन! डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई के दिये निर्देश

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम के विरोध को गृह मंत्री ने सही ठहराते हुए जल्द नई गाइडलाइन जारी करने की बात कही है, साथ ही डाबर के विज्ञापन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं. जिसमें लेस्बियन को करवा चौथ का व्रत तोड़ते दिखाया गया है.

आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! साइट पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी स्याही, चार गिरफ्तार

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, इसके अलावा निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की भी कोशिश भी की गई. बवाल शुरू होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया, आखिरकार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा डीआईजी इरशाद वली ने शूटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने का आश्वासन भी दिया है.

बुंदेलखंड की प्यासी धरती क्यों उगल रही है हीरे, अब छतरपुर के बकस्वाहा जंगल में मिला हीरे का भंडार

हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती के बाद अब छतरपुर की धरती भी हीरा उगलने वाली है, इसके लिए बक्सवाहा वर्षा वन के लाखों पेड़ काटने पडे़ंगे, भले ही हीरा निकालने के लिए जंगल को नष्ट करने की तैयारी सरकार कर रही है, लेकिन हीरे के लिए जंगल को हलाल होने से रोकने के लिए तमाम लोग सामने आ रहे हैं, वो किसी भी हाल में आज के लिए कल नष्ट नहीं करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना का सच ! शिवपुरी में अधूरे बने हैं गरीबों के आशियाने

सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी महंगाई की मार पड़ रही है. इस योजना के तहत लाभार्थी को मिलनेवाली राशि से पूरा मकान बनाना संभव नहीं हो पा रहा है. कहीं पक्की छत की जगह टीन के शेड पड़े हैं, कहीं केवल पिलर ही खड़े किये जा सके हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को बताया राष्ट्रीय बीमारी, कहा- डॉक्टर बन जनता कर रही इलाज

उपचुनाव के लिए प्रचार में सिर्फ तीन दिन बचा है, यानि प्रचार अंतिम दौर में है और दोनों ही दलों की ओर से भाषाई मर्यादा लांघी जा रही है, यूपी के डिप्टी सीएम पृथ्वीपुर में कांग्रेस को राष्ट्रीय बीमारी बता दिया, साथ ही कहा कि जनता डॉक्टर बनकर इलाज कर रही है. जैसे-जैसे ये बीमारी दूर हो रही है, वैसे-वैसे ये राष्ट्रीय समस्या भी दूर हो रही है.

एमपी के रायसेन में है 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' जैसी दीवार, जानें क्या है ऐतिहासिक पहलू

10-11 वीं शताब्दी में कल्चुरी शासकों के हमले से बचने के लिए परमार वंश के राजाओं ने लंबी दीवार का निर्माण करवाया था.90 किलोमीटर लंबी यह दीवार मध्य प्रदेश के रायसेन में है जो 15-18 फीट ऊंची और 10-24 फीट तक चौड़ी है. परमारकालीन इस दीवार को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' का नाम दिया गया है. इतनी प्राचीन और भारत की सबसे लंबी दीवार संरक्षण के अभाव में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है.

MP में कोरोना रिटर्न! सितंबर में इंदौर में पॉजिटिव आए 7 लोगों में मिला कोरोना का AY-4 वैरिएंट

मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट AY-4 के 7 मरीज मिले हैं. इनके सैंपलों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सितंबर में भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट अब आई है.

महाकाल की नगरी में शुरू हुआ पांच दिवसीय विक्रमोत्सव, मनमोहक प्रस्तुतियों से कलाकारों ने बांधा समां

महाकाल की नगरी में पांच दिवसीय विक्रमोत्सव-2021 की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम में सबसे पहले बाल कलाकरों ने गणेश स्तुति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कलाकारों ने विक्रमोत्सव 2021 को नए क्लेवर में पुराने वैभव के साथ डिजिटल तकनीक में पेश किया. कलाकरों की प्रस्तुति देख मंत्री मोहन यादव ने 51,000 की राशि कलाकारों को भेंट स्वरूप देने की बात कही

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details