मुलाकात में भी नहीं बनी बात, सरकार और जूडा अपनी-अपनी जिद पर अड़े
जूनियर डॉक्टर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बीच हुई मुलाकात फिर बेनतीजा रही. सरकार ने कहा कि जूडा कोर्ट के आदेश का सम्मान करें, तो वहीं जूनियर डॉक्टर्स ने लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक काम पर लौटने से इनकार कर दिया है.
बाघों की मस्ती! देखिए, Pench National Park में आराम फरमाते बाघों का वीडियो
छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व (pench national park) में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, मद्देनजर अब यहां आने वाले पर्यटक बाघों को देखकर रोमांचित नजर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा के टाइगर रिजर्व में हाल ही में सफारी करने आए लोगों को जंगल में आराम फरमाते और शिकार करने के कई बाघ दिखाई दिए हैं.
Juda Strike: एमपी के जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के जूडा का समर्थन, आज शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च
मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के समर्थन में देश के कई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर कैंडल मार्च निकालेंगे.
चौराहे के बीच से हटाकर साइड में लगाई गई सिंधिया की प्रतिमा, ब्रिज निर्माण में आएगी तेजी
इंदौर के बंगाली चौराहे के बीच में लगी पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को चौराहे के पास ही दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. ब्रिज निर्माण के चलते प्रतिमा को हटाया गया है.
परंपरागत न्याय! इस गांव में पीपल के पेड़ के नीचे पंचायत देती है न्याय, नहीं जाता कोई कोर्ट कचहरी
बिछिया गांव में यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है. न्याय पाने और देने की इस परंपरा में न तो पुलिस बल शामिल रहता है और न ही कोई न्यायालय. यहां सिर्फ गांव की पंचायत जिसमें गांव के बुजुर्ग और अनुभवी लोग शामिल रहते हैं, वहीं सभी मामलों का निपटारा करते हैं.