मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top 10
टॉप 10

By

Published : Jun 7, 2021, 1:02 PM IST

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. मंत्री विश्वास सारंग से चर्चा के बाद JUDA ने हड़ताल वापस ले ली है. सरकार जूनियर डॉक्टर्स का स्टाइपंड (Stipend) 15 फीसदी बढ़ाने को राजी हो गई है.

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गजब का बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि शराब लोगों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को अल्प प्रवास के लिए मुरैना पहुंचे. इस दौरान वह पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं उन्होंने कोरोना में जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है, ऐसे लोगों की बीच पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजिल अर्पित की.

जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सिंग स्टॉफ अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने बैठक में निर्णय लिया कि 10 जून से वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

बिजली विभाग ने मशहूर शायर को 36 लाख 86 हजार 660 रुपए का बिल भेजा हैं.

शहर में सामने आये नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के मामले में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है. एसआइटी प्रमूख रोहित कासवानी ने बताया कि जिस कंपनी के नाम से इंजेक्शन मार्केट में सप्लाई किए जा रहे थे, यूएस की उस कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उनकी कंपनी और बेच नंबर के इंजेक्शन जबलपुर में नहीं आए हैं.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 27 ब्लैक फंगस के मरीजों की जान पर बन आई, जब उन्हें एम्फोटेरिसिन-बी के बदले affytericin-B इंजेक्शन लगाई गईं. इस मामले में अब कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को घेरने का कार्य कर रही हैं.

बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए बाबा चारों ओर कंडे की आग जलाकर तप कर रहे हैं. पिछले लगभग 20 सालों से भीषण गर्मी में कंडों की आग जलाकर उस धूनी में खुद के शरीर को तपाकर बाबा ईश्वर से समाज में फैली अनेक बीमारियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करते आ रहे हैं.

ब्लैक फंगस के मरीजों की खुशखबरी उस वक्त दुखभरी हो गई, जब इंजेक्शन लगने के बाद मरीजों को रिएक्शन होने लगा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 27 मरीजों में रिएक्शन के बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है, 12240 डोज एंफोटेरेसिन बी निजी विमान से इंदौर लाया गया था, जिसे अन्य जिलों में भी भेजा गया था, जिसका इस्तेमाल ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है.

'डांस दीवाने' शो से मशहूर हुआ उदयराज सिंह नीमच पहुंच गया हैं, जिसका स्वागत लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details