पढ़ें- शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, राज्यसभा में दलित को भेजेगी या राजा को!
प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जमकर सियासत हो रही है. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के पहले कांग्रेस में खींचतान मची है. कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है. सीएम शिवराज से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस को राज्यसभा में किसे वरीयता देनी चाहिए. जिस पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस को देखना है कि वह राज्यसभा में दलित को लाना चाहती है या एक राजा को.
पढ़ें- मध्यप्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट, 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना
3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में आए तूफान निसर्ग का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी कल से देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर और भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश भी हुई. इसके अलावा इंदौर उज्जैन चंबल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. आज भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू है.
पढ़ें-लाॅकडाउन के चलते 70 फीसदी छात्र नहीं भर पाए परीक्षा फॉर्म, RGPV ने अंतिम तिथि को 8 जून तक बढ़ाया
प्रदेश में जारी लॉक डाउन की वजह से छात्रों पर काफी असर पड़ा है. इस दौरान छात्र परीक्षाओं का फॉर्म भी नहीं भर पाए हैं, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होना है. इसके लिए फार्म जमा होने का सिलसिला समाप्त हो गया था.
पढ़ें- जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी को हाईकोर्ट से झटका, कर्मचारियों को देना होगा ओवरटाइम का पेमेंट
हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने प्रदेश भर में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने श्रम न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी. कोर्ट ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय देते हुए कहा है की आप ओवरटाइम वर्क लेते हैं तो कर्मचारियों को पेमेंट करना आप की जिम्मेदारी है.
पढ़ें- आकाश विजयवर्गीय का बयान, इस बार इंदौर को जरूर मिलेगा मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व
मध्यप्रदेश में आगामी मंत्रिमंडल गठन के नामों को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बार मंत्रिमंडल में इंदौर के प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई है. अपनी विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबेल उत्खनन के भूमि पूजन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान आकाश ने स्पष्ट किया कि पिछले मंत्रिमंडल में भले इंदौर को मौका नहीं मिला हो, लेकिन इस बार मंत्रिमंडल के गठन में इंदौर को मंत्री जरूर मिलेगा.