बारिश के बीच फीवर क्लीनिक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अस्पताल का लिया जायजा
राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बारिश के बीच शहर के जिला अस्पताल में बनाए गए फीवर क्लीनिक पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों की जांच, चेन पुलिंग के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उपचुनाव: कैलाश विजयवर्गीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मालवा निमाड़ की 5 सीटों पर करेंगे डैमेज कंट्रोल
24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. कांग्रेस की व्यापक तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी रणनीतिक विसात बिछानी शुरू कर दी है. इस क्रम में पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उपचुनाव में मालवा निमाड़ की 5 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक, दिए उचित दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए यथासंभव 'लोकल' का प्रयोग करें. भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मध्यप्रदेश की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप चलाया जाए. विशेषज्ञों का समूह बनाकर उनके सुझावों के आधार पर 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की विस्तृत योजना बनाई जाए.
MP में 63 फीसदी पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. उनका कहना है कि अब तक प्रदेश में रिकवरी रेट 63 फीसदी पहुंच चुका है.
निसर्ग के कारण हो रही बारिश प्राकृतिक आपदा है, इसके लिए सरकार उचित व्यवस्था करेगी : नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश में भी निसर्ग तूफान का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारी लगातार जारी है. बारिश के कारण कई जिलों के गेहूं खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेहूं बारिश में भीग रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इसका सुध नहीं है. बारिश में गीले हो रहे गेहूं को लेकर प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी, ये किसानों की चिंता का विषय नहीं है, सरकार किसानों के एक-एक गेहूं को खरीदेगी.