मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 4 PM: एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें - covid 19 in mp

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

डिजाइन फोटो
top 10

By

Published : Jun 4, 2020, 4:01 PM IST

बारिश के बीच फीवर क्लीनिक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अस्पताल का लिया जायजा

राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बारिश के बीच शहर के जिला अस्पताल में बनाए गए फीवर क्लीनिक पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों की जांच, चेन पुलिंग के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उपचुनाव: कैलाश विजयवर्गीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मालवा निमाड़ की 5 सीटों पर करेंगे डैमेज कंट्रोल

24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. कांग्रेस की व्यापक तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी रणनीतिक विसात बिछानी शुरू कर दी है. इस क्रम में पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उपचुनाव में मालवा निमाड़ की 5 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक, दिए उचित दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए यथासंभव 'लोकल' का प्रयोग करें. भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मध्यप्रदेश की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप चलाया जाए. विशेषज्ञों का समूह बनाकर उनके सुझावों के आधार पर 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की विस्तृत योजना बनाई जाए.

MP में 63 फीसदी पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. उनका कहना है कि अब तक प्रदेश में रिकवरी रेट 63 फीसदी पहुंच चुका है.

निसर्ग के कारण हो रही बारिश प्राकृतिक आपदा है, इसके लिए सरकार उचित व्यवस्था करेगी : नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में भी निसर्ग तूफान का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारी लगातार जारी है. बारिश के कारण कई जिलों के गेहूं खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेहूं बारिश में भीग रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इसका सुध नहीं है. बारिश में गीले हो रहे गेहूं को लेकर प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी, ये किसानों की चिंता का विषय नहीं है, सरकार किसानों के एक-एक गेहूं को खरीदेगी.

छिंदवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज को दान की 6 करोड़ रुपये की MRI मशीन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पिता के नाम से संचालित ट्रस्ट के माध्यम से छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को 6 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन दान की है. प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

युवा स्वाभिमान योजना को बंद करने की तैयारी में शिवराज सरकार, कांग्रेस ने किया विरोध

शहरी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ सरकार के समयकाल में शुरू हुई युवा स्वाभिमान योजना को राज्य सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है. योजना की हालत पहले ही खराब है. स्थिति यह है कि पिछले पांच महीनों से युवाओं को मानदेय मिलना ही बंद हो गया है.

विधायक खरीदने के पैसों की भरपाई बिजली बिल के जरिए जनता से कर रही है शिवराज सरकारः कुणाल चौधरी

प्रदेश में बिजली बिल का मुद्दा एक बार फिर से गर्माता जा रहा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार से बिजली के बिलों में राहत देने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपदा के इस दौर में लोगों से भारी भरकम बिजली बिल वसूलकर शिवराज सरकार प्रदेश की आम जनता को ठगने का काम कर रही है.

बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर CMO ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अमरपाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर एक बार फिर सीएमओ ने फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाने और जान से मारने की धमकी देने समेत जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है.

सागर में जारी है कोरोना का कहर, 9 नए मामलों की हुई पुष्टि, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 205

जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. ताजा रिपोर्ट में देर रात तक 9 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसमें पहले पांच और फिर चार संक्रमितों की जानकारी बीएमसी के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details