भोपाल में बिना इजाजत खोला गया मंदिर, पुजारी बोला- भक्त-भगवान के बीच आस्था का संबंध
मध्यप्रदेश में आज से मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित अन्य धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं, लेकिन राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए धार्मिक स्थल खोलने की स्थानीय प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. इजाजत नहीं मिलने के बावजूद भोपाल के टीटी नगर स्थित नव दुर्गा मंदिर को खोल दिया गया है. साथ ही मंदिर में हवन भी किया गया.
इंदौर में सीएम शिवराज, अधिकारियों के साथ कर रहे कोरोना की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर हैं. वे एयरपोर्ट इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय रवाना हुए. इस दौरान उनका स्वागत मंत्री तुलसी सिलावट ने किया. सीएम से मिलने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन लेकिन जैसे ही उन्होंने मुलाकात के लिए कार को रोका उसी समय कार्यकर्ता वहां पर धक्का मुक्की करने लग गए. जिसके बाद सीएम ज्ञापन लेकर आगे बढ़ गए.
पर्यटन स्थल खोलने पर बोले प्रहलाद पटेल, घर बैठने से नहीं चलेगा देश
अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में चल रहे कामों की जानकारियां लीं. इस दौरान उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में पर्यटन स्थान खोले जाने पर भी बातचीत की. प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश घर बैठे नहीं चलने वाला है इसलिए हमें सावधानी रखते हुए आगे बढ़ना ही होगा.
उपचुनाव की तैयारियां शुरू, कमलनाथ ने गोहद और मेहगांव सीट को लेकर की चर्चा
आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर भिंड जिले के गोहद और मेहगांव विधानसभा के दावेदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ ने करीब 2 घंटे मंथन हुआ.
मंत्री कमल पटेल का बेतुका बयान, खून पसीना बहाने वालों को नहीं होता कोरोना
बाबा महाकाल का मंदिर खुलने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल भी अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं. वहीं इस मुद्दे पर जब ईटीवी भारत ने कमल पटेल से बात की तो वे बचकाना जबाव देते नजर आए. कमल पटेल ने कहा कि खून पसीना बहाने वाले लोगों को कोरोना नहीं होता.
आज से भक्तों के लिए खुला बाबा महाकाल का दरबार, सोशल डिस्टेसिंग के साथ मिल रहे दर्शन
78 दिन बाद आज से महाकाल मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यहां चार अलग-अलग समय के स्लॉट में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. ताकि वे महाकाल के दर्शन कर सकें. इस दौरान केंद्र की सभी गाइडलाइनों का मंदिर में पालन किया जा रहा है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
बुजुर्ग को बंधक बनाना सिटी हॉस्पिटल को पड़ा भारी, प्रशासन ने किया सील
अस्पताल का बिल नहीं चुकाने से बुजुर्ग मरीज को बंधक बनाने के मामले में जिले के सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है, बुजुर्ग को अस्पताल में बंधक बनाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी, जिसका बड़ा असर देखने को मिला है.
उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाईं दो समितियां, शिवराज-सिंधिया सहित कई दिग्गज संभालेंगे मोर्चा
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की आहट से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. उपचुनाव से पहले बीजेपी ने अपने उन वरिष्ठ नेताओं को साधने की कोशिश की है जो सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को टिकट दिए जाने के खिलाफ नजर आ रहे थे. यही वजह है कि उन नाराज नेताओं को भी बीजेपी ने उपचुनाव के लिए जो संचालन समिति का गठन किया है. उसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया है. समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है.
सिंधिया समर्थकों को नहीं मिली बीजेपी की संचालन समिति में जगह, कांग्रेस ने कसा तंज
उपचुनाव के लिए बीजेपी की संचालन समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को स्थान न दिए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में सिंधिया को बीजेपी द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है यही वजह है कि सूची से उनके समर्थक खास नेता पूरी तरह से गायब हैं. यह सिंधिया का अपमान है.
पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ हजारों लोगों तक पहुंचेगी बीजेपी, मोदी सरकार की उपलब्धियों का करेगी बखान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत 8 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे.