मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - ten big news Madhya Pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : Feb 23, 2021, 9:00 PM IST

इतने नंबर कैसे आए, निरस्त हो परीक्षा

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी की परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. NSUI ने छात्रों के साथ मिलकर परीक्षा निरस्त करने की मांग की है.

फिर न बुझे किसी घर का 'चिराग'! इसलिए पिता ने की अनोखी शुरुआत

बेटे को सड़क हादसे में खोने के बाद पत्रकार और समाजसेवी राजेंद्र केलवा ने दुर्घटना संभावित चौराहों पर सिग्नल ब्लिंकर और लाइट लगवाकर अनोखी मुहिम की शुरुआत की है.

कोरोना ने बढ़ाई MP की चिंता! RT-PCR टेस्ट-मास्क जरूरी, भीड़ पर पाबंदी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराने की बात कही है. वहीं महाराष्ट्र से प्रदेश एमपी आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य होगा.

भोपाल में सिर्फ प्रदर्शन पर रोक बीजेपी का 'कोरेाना मैनेजमेंट': कांग्रेस

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी भोपाल में अगले आदेश तक धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. वहीं कांग्रेस ने सरकार के इस आदेश पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह क्राइसेस मैनेजमेंट नहीं बल्कि कोरोना मैनेजमेंट है.

बिना मास्क विधानसभा पहुंचे माननीय, दिये अजीबो-गरीब तर्क

एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते केस के चलते देश और प्रदेश में कई जगह अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार से चल रही विधानसभा की कार्यवाही में कई विधायक ऐसे हैं, जो बिना मास्क विधानसभा पहुंच रहे हैं.

पलक झपकते ही 'आग का गोला' बना युवक, मची चीख-पुकार

जिले के सालाखेड़ी गांव में एक युवक आग से बुरी तरह झुलस गया. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया हैं. जिसमें युवक आग की लपटों से घिरा हुआ नजर आ रहा है.

डागा के ठिकानों पर छापा: अबतक 450 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक निलय डागा की 450 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है.

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई.

खजुराहो में धर्मांतरण के खिलाफ मामला दर्ज

वेतन मांगने पर धर्म बदलने को लेकर दवाब बनाने का मामला सामने आया है, शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शराबबंदी मेरी आस्था, राजस्व गया भाड़ में बंद करो सब:उमा भारती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्यप्रदेश में फिर शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे शराब से इतनी नफरत है कि मेरा बस चले तो मैं शराबबंदी कर दूं, लोग भूखे मरते हैं तो मर जाएं, राजस्व गया भाड़ में बंद करो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details