OBC आरक्षण के बहाने 2023 पर निशाना? कमलनाथ के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण के बहाने फिर से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावार है. कमलनाथ ने जहां शिवराज सरकार पर OBC आरक्षण को लेकर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को OBC वर्ग का सीएम और देश को OBC वर्ग का प्रधानमंत्री दिया है.
डॉक्टर्स , पीएम, सीएम सभी तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं. इसके बावजूद प्रदेश के अनलॉक होने के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. प्रदेश में सख्ती से कोविड गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर सरकार का कोई इंतजाम भले ही न हो लेकिन सरकार के मंत्री कोरोना खत्म होने का दावा कर भीड़ का हौसला जरूर बढ़ा रहे हैं.
ज्योदिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बताया गद्दार, ट्विटर पर लिखा 'बिकाऊ को मिला बेचने का काम'
मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए गए बीजेपी सांसद ज्योदिरादित्य सिंधिया को लेकर एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. ट्वीट में सिंधिया को बिकाऊ बताते हुए उन्हें गद्दार भी बताया गया है.
Water Plus Ranking की दौड़ में सबसे आगे इंदौर, 3 साल में 300 करोड़ खर्च
लगातार चार बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जितने वाला इंदौर शहर अब Water Plus Ranking की दौड़ में भी आगे निकल चुका है. इंदौर वाटर प्लस रैंकिंग के मुकाबले में इंदौर सूरत, अहमदाबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों को टक्कर दे रहा है. इंदौर में वाटर प्लस रैंकिंग के मापदंडों का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण दल पहुंच चुका है.
MDM ड्रग्स तस्करी केस में पकड़ी गई महिला ने उगले कई राज, बांग्लादेशी सिम का करती थी उपयोग
MDM ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों से पूछताछ में कई ऐसे खुलासे हुए है जिन्हें सुनकर इंदौर पुलिस हैरान हो गई है. पुलिस गिरफ्त में आई मेहजबीन अपनी किन्नर दोस्त के साथ मिलकर ड्रग्स का कारोबार चला रही थी. मेहजबीन पुलिस से बचने के लिए बांग्लादेशी सिम का उपयोग करती है.