मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 15, 2021, 8:38 PM IST

24 घंटे का अलर्ट! एमपी में 'तौकते' तूफान से निपटने की तैयारी

अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तौकते तूफान का असर पड़ सकता है, जिसके चलते मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 35-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है.

अनोखी शादीः कनाडा में हुआ विवाह, भारत और फिलीपींस से मिला आशीर्वाद

कनाड़ा के टोरंटो शहर में एक विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह को भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से आशीर्वाद मिला. कनाड़ा में रहने वाले भारत के सहर्ष बगड़िया ने फिलीपींस की युवती जेली नारसीको से विवाह किया. कोरोना महामारी के कारण कोई रिश्तेदार शादी में नहीं जा सका, इसलिए सहर्ष और जेली ने सादगी से विवाह किया. उज्जैन में लड़के के रिश्तेदारों ने सेवाधाम आश्रम में रिशेप्सन दिया.

MP में ब्लैक फंगस का खतरा, सीएम शिवराज ने केंद्र से मांगे 24000 इंजेक्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया से चर्चा की गई.

ये हैं राजधानी के 'रॉबिनहुड', संकट की घड़ी में कर रहे मदद

कोरोना महामारी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन समाजसेवी भी लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. राजधानी की एक युवा टीम अस्पतालों के बाहर भोजन और राशन किट बांट रही है.

गुजरात के तटीय क्षेत्र में तूफान की चेतावनी, रेलवे ने निरस्त की ट्रेन

रेलवे ने गुजरात तटीय क्षेत्र में आने वाले तुफान को देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. 17 और 18 मई को सोमनाथ जबलपुर को अप ओर डाउन दोनों तरफ प्रारंभिक स्टोशनों से रद्द कर दिया है, वहीं रीवा राजकोट को भी कैंसिल कर दिया है.

सब्जी किसानों पर कोरोना की मार! कर्फ्यू में मंडी बंद होने से नहीं बिक रही फसल

गर्मी के सीजन में सब्जियों की खेती काफी महंगी होती है और तपती धूप में काम करना भी मुश्किल होता है. ऐसे में जब किसान फसल तैयार करें और वह सही समय पर सही दामों में न बिके तो किसानों को इससे बेहद नुकसान होता है. गर्मियों के मौसम में सब्जियां बाजारों में ज्यादा बिकती है और मुनाफा भी ज्यादा आता है, लेकिन इस बार के हालातों पर किसानों का कहना है कि उनपर दोहरी मार पड़ रही है, पूंजी भी लग गई फसल भी तैयार है पर अब बिक नहीं पा रही. आखिर वह करें तो करें?.

लापरवाहीः गलत डाटा की वजह से कई लोगों को नहीं लगा दूसरा डोज

वैक्सीनेश के डाटा में हुई गड़बड़ी के कारण कई लोगों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाने में परेशानी हो रही है. कई लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौटना पड़ा.

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रहा एसएनसीयू

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है. तीसरी लहर के लिए शासन ने आदेश दिए है कि 30-30 बिस्तर का एसएनसीयू तैयार किया जाए. वहीं सागर विधायक का कहना है कि 30 बेड कम होंगे इसकी संख्या बढ़ाई जाए.

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस कहर, जानिए जिला प्रशासन कितना है तैयार...

सरकारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे होने लगी है. लेकिन ब्लैक फंगस इंफेक्शन अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. प्रदेश में 50 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए है वही ग्वालियर में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है. प्रदेश सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सरकार ने जबलपुर और भोपाल में 10-10 और ग्वालियर में 12 बेड का आईसीयू वार्ड शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें इलाज फ्री में किया जाएगा.

black fungus से बचाव के लिए काम करने वाला एमपी पहला राज्य: चिकित्सा मंत्री सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल इसकी रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि एमपी पहला राज्य है जहां ब्लैक फंगस (black fungus) पर काम किया जा रहा है. इस बीमारी से निपटने के लिए जबलपुर, भोपाल में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details