मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - top 10 news mp

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : Apr 24, 2021, 8:58 PM IST

ऑक्सीजन प्लांट संचालक के सामने नतमस्तक हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह

कोरोना प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऑक्सीजन की आपूर्ती के लिए मालनपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में मौजूद सूर्या रोशनी फैक्ट्री में पहुंचे. यहां पर मंत्री ने फैक्ट्री संचालक से ऑक्सीजन देने के लिए आग्रह किया. मंत्री के आग्रह पर संचालक मान गया, इस बात का आभार व्यक्त करने के लिए मंत्री तोमर संचालक के सामने नतमस्तक हो गए.

'मैं home minister हूं, कोई दिक्कत हो तो बताओ':PPE किट पहनकर मरीजों से मिले नरोतत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. और कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल-चाल जाना. मंत्री ने मरीजों के पास जाकर कहा ' मैं नरोत्तम मिश्रा हूं कोई दिक्कत हो तो बताओं '.

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय

PWD मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) जिन्हें प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनका कहना है कि एक हफ्ते के अंदर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा.

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई बड़े इन उद्योगपतियों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उद्योगों से ऑक्सीजन कैसे मिले, इस पर बातचीत की.

कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'

अस्पतालों में लग रही भीड़ के चलते कई बार लोग अस्पताल में टेस्ट कराने नहीं पहुंच पाते. ऐसे में स्वास्थ विभाग और नगर निगम ने मिलकर भोपाल के 19 जोन में 38 कोविड, यानी हर एक जोन में 2 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं.

निलंबित मेडिकल स्टाफ होगा बहाल, 186 डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निलंबित नर्सिंग और पेरामेडिकल स्टाफ वापस को ड्यूटी ज्वाइन कराने की रणनीति बनाई है. साथ ही ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले 186 डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी की जा रही है.

कोरोना मरीज की मौत पर हंगामा, परिजन, डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी आपस में भिड़े

उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में शनिवार को डॉक्टरों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. डॉक्टर्स और परिजन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की डाक्टर्स से तीखी झड़प मारपीटम में बदल गई. इस बीच चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक आशुतोष नागर को सिर पर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

22 बार की कलेक्टर को कॉल, फोन नहीं उठाने पर सीएम को लिखा पत्र

एमपी के भिंड में कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर से नाराज होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर के प्रति नाराजगी जाहिर की.

भोपाल में ट्रेन में बनेंगे 320 कोविड केयर बेड: एयरफोर्स के बाद अब रेलवे ने बढ़ाए मदद के हाथ

रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में 320 बिस्तर वाले कोच 25 अप्रैल से उपलब्ध होने की बात कही है.

दो बच्चियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से कर रही ये अपील

रीवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने जहां देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है. शासन-प्रशासन लगातार इसके रोकथाम को लेकर प्रयास कर रहा हैं. वहीं रीवा में साहस का परिचय देते हुए लोगों से घरों में रहने की गुजारिश करने के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. जिसमें पांच-पांच साल की दो नन्ही बच्चियां लोगों से लॉकडाउन के इस दौरान घरों में रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details