30 अप्रैल तक घर में रहें लोग, संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हल्के लक्षण दिखने पर भी लोग जल्दी टेस्ट करवाएं ताकि अन्य लोगों को कोरोना फैलने से रोका जा सकें.
कोरोना संकट : देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे, कल रवाना होंगे खाली टैंकर
भारत में रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कहा है कि 50 आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए गए हैं जिनमें से हर कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे. इसके अलावा सोमवार से झारखंड के तीन और विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन लाने के लिए खाली टैंकर भेजे जाएंगे.
कमलनाथ का शिवराज से सवाल- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कब तक होती रहेगी मौत?
मध्य प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत के आरोपों लगने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.
शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत, जिम्मेदार कौन ?
शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो गई है. अपर कलेक्टर का कहना है कि कुल 12 कोरोना मरीजों की मौतें हुई, जबकि मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि कुल छह मौतें हुई है. वहीं कलेक्टर और स्वास्थ्य मंत्री तो ऑक्सीजन की कमी होने से इनकार कर रहे हैं.
दमोह: मतदान खत्म होते ही लगा कोरोना कर्फ्यू, 26 अप्रैल तक रहेगा जारी
चुनाव खत्म होते ही प्रशासन को दमोह की जनता की सुध आ गई और जिले में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का एलान कर दिया गया है.कलेक्टर तरुण राठी ने रविवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए