MP में 1,59,158 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,753
पूरे प्रदेश में शनिवार को 1,222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,59,158 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2753 हो गया है. 1434 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं
कांग्रेस के वचनपत्र में राहुल-प्रियंका की एंट्री लेकिन दिग्गी गायब, किसान कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा
कांग्रेस ने आज एक बार फिर अपने विधानसभा उपचुनाव के लिए वचनपत्र रीलांच किया गया है. इससे पहले जो वचनपत्र जारी किया गया था. उसमें राहुल गांधी की फोटो नहीं थी. लेकिन आज जो वचनपत्र जारी किया गया है उसमें राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी की फोटो को भी शामिल किया गया है.
चुनाव प्रचार करने MP आएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन पायलट मुख्य स्टार प्रचारक के तौर पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए वोट मांगेगे.
बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र यादव का सिखों से विवाद का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने बताया अपमान
मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव से जुड़ा है, घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी वीडियो में वे सिख समुदाय के लोगों से झगड़ा कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं, इस मामले में बकौल कांग्रेस बृजेंद्र सिंह यादव ने सिख समाज के लोगों का अपमान किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी के वाहन से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, पुलिस ने जब्त की कार
मांधाता विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह की कार से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने ड्राइवर सहित कार को अपने कब्जे में ले लिया है