मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : May 23, 2021, 8:59 AM IST

क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है. जांच में कई खुलासे हुए हैं. फिलहाल, जांच अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है मामले में जल्द कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

9 महीने का बच्चा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 बिमारी से जूझ रही है. बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए के इंंजेक्शन की जरूरत बताई गई है. ऐसे में पीड़ित के माता पिता ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

ब्लैक और व्हाइट फंगस का खतरा अभी टला भी नहीं था कि ग्रीन, पिंक और रेड फंगस का नाम भी सामने आने लगा.

1 जून से राजधानी भोपाल को भी अनलॉक किया जाएगा. जिसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में तय हुआ है कि राजधानी को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जून से कोरोना कर्फ्यू को खोलने के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया इस दौरान सीएम ने एक जून से प्रदेश को खोलने को लेकर रणनीति बनाई. सीएम ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटि रेट 5% से कम हो गया है. लेकिन कई जिले में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाया जरूरी है. इस दौरान सीएम ने लोगों से पेड़ लगाने की अपील भी की. सीएम ने कहा कि जो भी पेड़ लगाते हुए फोटो भेजेगा उसे इनाम दिया जाएगा.

चिता पर लाश के हलचल होने से परिजनों में खलबली मच गई. आनन-फानन में एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को फोन किया गया, जिन्होंने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया.

अब फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए टीकाकरण कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है. NHM प्रमुख छवि भारद्वाज ने यह आदेश जारी किए हैं.

कमलनाथ उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोरोना मैनेजमेंट नहीं, इमेज मैनेजमेंट कर रही है. सरकार को श्मशान घाट के आंकड़ों को उजागर किया जाना चाहिए. कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है.

मप्र में कोरोना से मौतों के आंकड़ों पर सियासी जंग छिड़ गई है. मौतों के आंकड़ों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनौतो दे डाली है. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो कब्रिस्तान और मुक्तिधामों के रिकॉर्ड उजागर करें. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो मुझे झूठा साबित करें.

मध्य प्रदेश डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. वर्तमान में प्रदेश में 5000 डॉक्टर और 16000 नर्सिंग स्टाफ की कमी है. वहीं सरकार जिन पदों पर नियुक्ति निकाल भी रही है, वहां डॉक्टर आने को तैयार नहीं है. डॉक्टरों की माने तो इसका बड़ा कारण सरकार की पॉलिसी है. ऐसे में राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर (third wave) से कैसे लड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details