मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : May 14, 2021, 9:01 AM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मुख्यालय से संभाग के सभी जिलों की विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की. सीएम ने कहा कि सबके सहयोग से मई माह में ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में हमे सफलता मिलेगी

सिटी अस्पताल के संचालक के खिलाफ अब लगातार लोग शिकायत करने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

भोपाल के हमीदिया के D ब्लॉक के कोविड-19 वार्ड में बार-बार बिजली सप्लाई बंद हो रही है और ऑक्सीजन सेचुरेशन की स्थिति भी गंभीर है. यहां कोई सुनने वाला नहीं है. वार्ड में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन चाहिए लेकिन यहां सुनने वाला ही नहीं है.

भिंड में ऑक्सीजन सिलेंडर लाने वाले वाहन के ड्राइवर पर कलेक्टर का गुस्सा फूट पड़ा. आरोप है कि वाहन पर लगे सीसीटीवी का एंगल गलत होने के चलते कलेक्टर ने अपने वाहन के ड्राइवर से उसे पिटवा दिया.

ग्वालियर जिले में 33 हजार से ज्यादा वैक्सीन के डोज खराब हो चुके है, यदि ये वैक्सीन खराब नहीं होती तो लगभग 16 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकता था. जिला अस्पताल के सीएमएचओ का कहना है कि किसी भी वैक्सीन के 10 फीसदी डोज खराब ही होते है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस को बिना बताए दबिश दी. बदमाश की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. फिलहाल, एमपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री (Minister of Culture) ने दावा किया है कि कोरोना का समाधान मास्क और दवाइयां नहीं है, बल्कि यज्ञ है. जिस प्रकार फॉगिंग कि क्रिया काम करती है उसी प्रकार हवन भी फॉगिंग का काम करेगी.

मध्य प्रदेश में तेजी से कम होते पॉजिटिविटी रेट की पीएम मोदी ने भी तारीफ की है. पीएम ने एमपी मॉडल की मांग की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर रीवा आए, जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संभाग के आला अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि संक्रमण के चैन को तोड़ना जरूरी है जिसका एकमात्र उपाय लॉकडाउन है.

आईआईटी इंदौर (IIT Indore) ने प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (मलेरिया) और SARS-CoV-2 सह-संक्रमण के संभावित प्रभावों पर एक अध्ययन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details