मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Mar 26, 2021, 8:59 AM IST

सीबीआई (CBI) देशभर के करीब 11 राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत मध्यप्रदेश के भोपाल और निवाड़ी में छापेमार कार्रवाई की जा रही है.

शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चोर बता दिया.

भादवा माता के दर्शन के दौरान एक महिला की सरेआम पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने महिला पुलिसकर्मी पर मारपीट और दादागिरी करने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस इस मामले में कुछ और तथ्य पेश कर रही है.

देश में प्रचार प्रसार की कमी की वजह से बच्चे अदालत नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसकी वजह से अभी भी बच्चों के साथ लैंगिक अपराधों में कमी नहीं आई है.

सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग पहुंचाने वाले कोकीन किंग हेमंत शाह के इंदौर स्थित आवास पर एनसीबी की टीम पहुंची, जो करीब दो घंटे तक वहां सबूत के लिए सर्चिंग की और उसकी मां-बहन से भी पूछताछ की.

दमोह उपचुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी में नाराजगी का दौर जारी है, बीजेपी ने राहुल लोधी के नाम पर महुर लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नाराज जयंत मलैया और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया को भी मनाने में जुटी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज आज असम पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला.

कोरोना काल के दौरान देश में लगाए गए लॉकडाउन को एक साल हो गए हैं. आज ही के दिन देश में लॉकडाउन लगाया था, जब देश कोरोना से जूझ रहा था. वहीं कोरोना वॉरियर्स राजेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की.

मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1885 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,82,2174 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,928 हो गया है. आज 919 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,67,242 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11004 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details