मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP top 10 news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 9:00 AM IST

आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे जीतू पटवारी, परिजनों से की मुलाकात, CM पर साधा निशाना

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की हालत बहुत खराब है. ऐसे में सरकार को उनकी स्थिति पर ध्यान देते हुए समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए.

विरोध के बाद भी अपने बयान पर कायम मंत्री, बोलीं- सीएम से बात कर आंगनबाड़ियों में दिलवाउंगी अंडा

आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडे देने की मांग पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि वो सीएम से बात करेंगी.

दिग्विजय सिंह ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया आवेदन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दामखेड़ा में दीवार गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने पुलिस को नितिन अग्रवाल और उसके साथी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.

एक कौड़ी जुर्माने के बदले बनवा दिया बेतवा नदी का पुल, जानिए क्या रही वजह ?

इन दिनों देश भर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुए एक रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई. अब भूषण इसे जमा करते हैं या नहीं ये इन दिनों देश भर में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. हिंदुस्तान में एक रुपये या एक कोड़ी की सजा सुनाने का रिवाज आज से नहीं, बल्कि कई सदियों से चलता आ रहा है. राजा महाराजा भी सजा के तौर पर लोगों को एक कोड़ी, दो कोड़ी जुर्माने का फैसले सुनाते आए हैं.

विस्थापित होने को मजबूर बाढ़ पीड़ित, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

नर्मदा किनारे रह रहे लोग बाढ़ के हालात देखते हुए अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए. सालों से मुआवजे और आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी करते आए हैं. सूबे में सरकारें बदलती रहीं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई.

सिंधिया पहुंचे मंसूर शाह बाबा की दरगाह, चढ़ाई चादर

बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सिंधिया परिवार के परंपरागत देवघर में जाकर मंसूर शाह बाबा की दरगाह गद्दी पर पर पूजा अर्चना की.

एक ही दिन में मिले 1,672 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 68,586, अब तक 1,483 लोगों की हुई मौत

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 1,672 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 68,586 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,483 हो गया है, 1091 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 52, 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14, 888 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

सिवनी: बैनगंगा नदी में डूबे 4 युवक, दो को बचाया गया, दो लापता

बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुंगवानी के पास वैनगंगा नदी में गुरुवार की शाम नहाने गए छह लोगों में से चार डूब गए. जिनमें से दो युवकों को किसी तरह से बचा लिया गया है. वहीं दो अन्य लापता युवकों की तलाश जारी है. मौके पर बंडोल थाना प्रभारी, पुलिस बल और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है.

डूबे आशियाने, फसलें हुई जलमग्न, देखें बाढ़ से मची तबाही का मंजर

पिछले हफ्ते लगातार हुई भीषण बारिश से मध्यप्रदेश के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश के बाद हर तरफ नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के बाद आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखिए प्रदेश के कई इलाकों में फैला तबाही का मंजर.

खरगोन: बाढ़ से मुक्तिधाम की रिटर्निंग वॉल और शौचालय जमींदोज

खरगोन जिले के बड़वाह में नर्मदा नदी के तट पर बने मुक्तिधाम भवन की रिटर्निंग वॉल बाढ़ की वजह से जमींदोज हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details