मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी की दस बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ETV भारत पर.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 30, 2020, 9:00 AM IST

प्रोटेम स्पीकर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, नाव के जरिए किया जा रहा रेस्क्यू

राजधानी भोपाल के बाढ़ पीड़ित ग्रामीण क्षेत्रों का शनिवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दौरा किया. साथ ही जानकारी मिलने पर देर रात रेस्क्यू टीम के साथ लोगों के बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने फायर बिग्रेड की टीम को इनाम देने की घोषणा की.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर रोबोट तैनात, दे रहा ये संदेश

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए रोबोट की ड्यूटी लगाई गई है.

लगातार बारिश से राजधानी भोपाल के बिगड़े हालात, ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया

भोपाल में 2 दिन से हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं देर रात SDRF की टीम ने कोलार और मंडीदीप के क्षेत्रों से फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

एक तो बारिश दूसरी सरकारी लापरवाही, गर्भवती महिला को खटिया के सहारे कराना पड़ा नदी पार

छिंदवाड़ा जिले के कोकाढाना गांव में भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है, वहीं शहर जाने के लिए पुल आज तक भी नहीं बन पाया है. ऐसे में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने उसे खटिया पर लिटाकर नदी पार कराई है.

योगेश मालवीय और दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह से CM शिवराज ने की मुलाकात, पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड से नवाजा गया. जिसमें मलखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद देर रात दोनों ही खिलाड़ियों से CM शिवराज सिंह ने मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.

कृषि मंत्री ने किया फसल बीमा राशि का अनुमोदन, 20 लाख से ज्यादा किसानों को होगा भुगतान

अतिवर्षा से खराब हुई फसलों का जायजा लेने कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा पहुंचे, इसी दौरान उन्होंने फसल बीमा राशि का अनुमोदन किया.

MP में 60875 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1345

मध्यप्रदेश में शनिवार को 1442 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 60,875 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 22 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1345 हो गया है, 1074 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 46413 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13117 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

बाढ़ में फंसे लोगों का हुआ रेस्क्यू, सेना ने हेलिकॉप्टर से दिया ऑपरेशन को अंजाम

छिंदवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ ने सेना की मदद से हेलिकॉप्टर के जरिए कर लिया है, इस रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा चुका है.

राष्ट्रीय खेल दिवस: योगेश मालवीय को मलखंभ में मिला देश का पहला द्रोणाचार्य सम्मान

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से उज्जैन के रहने वाले 40 साल के योगेश मालवीय को मलखम्भ में देश का पहला खेल रत्न ‘द्रोणाचार्य अवाॅर्ड’ दिया गया है. कोविड-19 नियमों की वजह से ये अवाॅर्ड योगेश को राष्ट्रपति ने ऑनलाइन कार्यक्रम में वर्चुअली दिया है. किसी भी खेल में प्रशिक्षक के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य अवाॅर्ड दिया जाता है.

बाबा साहब अंबेडकर को कांग्रेस ने कभी चुनाव नहीं जीत ने दिया- राकेश सिंह

सांसद राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि जीते जी बाबा साहब अंबेडकर को कांग्रेस ने कभी चुनाव नहीं जीत ने दिया, उन्हें नेता के रूप में कभी स्थापित नहीं होने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details