मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP top 10 news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 28, 2020, 8:59 AM IST

CM शिवराज सिंह का इंदौर दौरा, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात के साथ कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण करेंगे. साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

कीजिए गणपति बप्पा की स्वभूं प्रतिमा के दर्शन, भक्तों की हर चिंता दूर कर देते है 'चिंतामन गणेश'

आज हम आपकों विघ्नों को हरने वाले गणेश भगवान के ऐसे मंदिर ले चलते हैं जहां गणपति बप्पा की स्वभूं प्रतिमा के दर्शन होते हैं. णेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक चिंतामणि गणेश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. भक्त अपनी अपनी मन्नत लेकर मंदिर में पहुंचते हैं, मान्यता है कि भगवान गणेश से भक्तों को मनचाहा फल मिल जाता है.

MP सरकार के अध्यादेश को राष्ट्रपति ने किया नामंजूर, नाइट शिफ्ट में काम नहीं करेंगी महिलाएं

प्रदेश में विभिन्न कंपनियों में रात की शिफ्ट में काम करने को लेकर राज्य सरकार का आदेश अब लागू नहीं होगा. राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मंजूर नहीं किया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने संशोधित अधिसूचना जारी की है.

बीजेपी का सदस्यता अभियान 'पास या फेल', क्या सिंधिया के साथ नहीं गए ग्वालियर-चंबल के बड़े नेता

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण बनी शिवराज सरकार को बचाए रखने की जिम्मेदारी भी सिंधिया की है. सिंधिया ने अपने गढ़ ग्वालियर में तीन दिन तक बीजेपी का महासदस्यता अभियान चलाकर शक्ति प्रदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि, यह फर्जी अभियान था. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट 'सदस्यता अभियान पास या फेल'

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.

अगली बार किसकी सरकार ? 15 साल बनाम 15 महीने के काम पर होगा उपचुनाव: हर्ष यादव

कौन जीतेगा और कौन हारेगा, ये तो उपचुनाव के बाद EVM की पोटली खुलने के दिन ही तय होगा. लेकिन उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जहां बीजेपी एक ओर सभी सीटों पर जीत का दावा ठोक रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 15 महीने के कार्यकाल के दम पर उपचुनाव जीतने का दावा कर रही है.

यूरिया की कालाबाजारी से अन्नदाता परेशान, 8 जिलों के कलेक्टर ने मांगा 19 हजार टन यूरिया

सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में यूरिया की किल्लत बनी हुई है. कई जिलों के किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. करीब 8 जिलों के कलेक्टर ने 19 हजार टन से ज्यादा यूरिया की मांग की है.

विधानसभा उपचुनावों के लिए बसपा की पहली सूची जारी, 8 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनको लेकर आज बसपा ने अपने 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

MP में 58,181 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1306

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 1,317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 58,181 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है, 1207 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 44, 453 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,422 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, एएसआई बनकर भोपाल में की ठगी की वारदात

क्राइम ब्रांच भोपाल ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. सुरेंद्र धुरिया नाम के व्यक्ति ने पुलिस की नौकरी लगवाने के नाम पर राजा रमीज से 50 हजार रुपए की ठगी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details