मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 22, 2020, 8:59 AM IST

हीरे जैसी चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई में मिला करीब 50 लाख का हीरा

पन्ना जिले में एक निजी खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को हीरा मिला है. जिले के हीरा अधिकारी ने इसकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी है.

कोरोना से एमपी सरकार के राजस्व को भारी झटका, बजट में कई योजनाओं पर चल सकती है कैंची

पहले से ही वित्तीय बदहाली से गुजर रही मध्य प्रदेश सरकार की कोरोना ने और हालत खराब कर दी है. प्रदेश पर करीब दो लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है. कोरोना कहर के बाद किए गए लॉकडाउन में सरकार को करीब 26 हजार करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब सरकार बजट में कई योजनाओं के मदों में भारी कमी करने की तैयारी कर रही है.

कोरोना मरीज बढ़ा रहे एक दूसरे का हौसला, अस्पताल की छत पर डांस का VIDEO VIRAL

भोपाल के चिरायु अस्पताल की छत पर कोरोना संक्रमण मरीजों के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. सभी मरीज डांस कर एक दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में कुछ मरीज फेस मास्क नहीं पहने हैं जो खतरनाक भी हो सकता है.

VIDEO: पीपीई किट पहनकर पकड़ा सांप, आइसोलेशन सेंटर मची अफरा-तफरी

शाजापुर के शुजालपुर में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों उस समय घबरा गए जब सेंटर में सांप दिखा. सूचना मिलने के बाद सर्पमित्र ने सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट पहनकर सांप का रेस्क्यू किया.

जानें, मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है, वहीं तेल के बढ़े हुए दामों की मार आम आदमी पर पड़ रही है.

कटनी की धरती अब जल्द सोना उगलेगी ! करीब 65 किलो सोना मिलने की संभावना

कटनी जिले के इमलिया ग्राम पंचायत में सर्वे के दौरान सोने का भंडारा मिला है. जिसमें 70 प्रतिशत तक सोना की शुद्धता का अनुमान है. जियोलॉजिकल ऑफ इंडियन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इमलिया गांव में करीब 65 किलो ग्राम सोना निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

सरकार अतिथि विद्वानों के प्रति संवेदनशील, जहां जरूरत पड़ेगी वहां लिया जाएगा कामः मोहन यादव

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का सरकार ध्यान रख रही है. जहां उनकी जरूरत होती है वहां उनसे काम लिया जा रहा है.

सांवेर के मतदाताओं को लेकर जीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान, बीजेपी बोली- जनता से माफी मांगें

सांवेर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि सांवेर का मतदाता बीजेपी से पैसे तो ले लेगा, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देगा.

ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने सही तरीके से पैरवी नहीं कर रही शिवराज सरकारः कमलेश्वर पटेल

प्रदेश में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण पर बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कोर्ट में ओबीसी की पैरवी ठीक से नहीं कर रही है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस कोर्ट में ओबीसी का पक्ष मजबूती के साथ रखेगी.

सद्दाम ने पेश की मिसाल, कोरोना काल में 2 दर्जन से अधिक लोगों का किया अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण का डर रिश्तों पर इस कदर हावी हो रहा है कि लोग अपना फर्ज निभाने से भी कतरा रहे हैं. इस महामारी के कारण अपनों को खो चुके लोग उनके शवों को मुखाग्नि देने तक से घबरा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जब अंतिम कर्तव्य से अपनों ने मुहं मोड़ लिया तो भोपाल नगर निगम के एक कर्मचारी सद्दाम कुरैशी ने इंसानियत का फर्ज निभाया है, वो अब तक दो दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details