मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 6, 2021, 7:00 PM IST

...जब सीएम शिवराज ने राष्ट्रपति से मांगी मास्क हटाने की अनुमति

ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमी डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भाषण देने के दौरान मास्क पहने हुए थे, जिसके कारण उन्हें भाषण देने में असहज महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति से बिना संकोच किए मास्क उतारने की अनुमति मांगी.

महाआरती में शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जलबपुर दौरे पर हैं. जहां वे सुबह से कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, वहीं शाम को वे महाआरती में शामिल होंगे.

'जनता को प्रशासन और सरकार पर भरोसा नहीं..'

न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर रिट्रीट कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी को सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. लोगों को बस न्यायपालिका पर भरोसा है.

सागर की रहने वाली छात्रा को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

सागर की रहने वाली छात्रा सारिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. बता दें कि, छात्रा ने 12वीं की परीक्षा में गणित विषय में 94.2 अंक प्राप्त किए थे.

कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में नाकाम

सागर। रतौना गांव में देर रात एक तेंदुआ शिकार की फिराक में खेत में बने कुएं में जा गिरा. जब चौकीदार गोवर्धन पटेल सुबह कुए की मोटर चालू करने आया तब चौकीदार ने कुएं में तेंदुआ को देखा. तेंदुआ पानी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था. जिसकी सूचना चौकीदार ने खेत मालिक किशन लाल कुशवाहा को दी. खेत मालिक ने तत्काल वन विभाग को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. वन अमले और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन जिले की वन विभाग टीम तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने में असफल रही.

15 साल बाद रेप पीड़िता को मिला इंसाफ, CRPF जवान को 10 साल की सजा

नीमच में नाबालिग के साथ रेप करने वाले सीआरपीएफ जवान को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है.

इंदौर में बन रही देश की पहली मैकेनाइज टू व्हीलर पार्किंग

इंदौर शहर में देश की पहली मैकेनाइज टू व्हीलर पार्किंग आकार ले रही है. इसके तहत काफी हद तक पार्किंग समस्या का समाधान हो सकता है.

शिक्षकों और छात्रों ने खाली जमीन को बना दिया "सब्जियों का गार्डन"

जिले के पांढुर्णा के मरकावाडा सरकारी प्राथमिक स्कूल का एक हिस्सा सब्जियों का गार्डन बना हुआ है, जहां स्कूली छात्र और शिक्षकों की मेहनत से 11 सब्जियों की पैदावार की जा रही है.

अब होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम, चारों विधायकों ने किया समर्थन

होशंगाबाद प्राचीन, धर्मिक, सांस्कृतिक स्वरूप के रूप में पहचान रखने वाले होशंगाबाद शहर का नाम बदलने जा रहा है. प्राचीन काल में शहर को नर्मदापुरम के नाम से पहचाना जाता था. एक बार फिर उसी नाम को दोबारा रखने की कवायद शुरू हो गई है. नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने होशंगाबाद शहर का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की. वे जल्द ही इसके नए नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे. अब होशंगाबाद नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा.

कैसे पढ़ेंगे बच्चे, कैसे बढ़ेंगे बच्चे : पानी को तरसते मासूम

सागर जिले के बन्नाद गांव में आंगनबाड़ी के बच्चे पानी की समस्या से जुझ रहे है. पानी की किल्लत को देखते हुए आंगनबाड़ी सहायिकाएं दूसरे हैंडपंपों से पानी लाती है. इस मामले सहायिकाएं कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है, हालांकि PHE की टीम ने पानी की व्यवस्था के लिए प्लान बनाया है, लेकिन इस प्लान पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details