मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - CM bitten mosquito

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 19, 2021, 6:59 PM IST

सीएम को काटा मच्छर, सस्पेंड इंजीनियर, सम्मान के लिए खोज रही कांग्रेस

सीधी में हुई बस दुर्घटना पर विपक्ष लगातार सरकार पर वार कर रहा है. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस दुर्घटना को लेकर परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग की है और सीधी में इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने को लेकर भी विपक्ष ने शिवराज पर वार किया है.

दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाई युवती, रेप कर लो-जान बक्श दो

राजधानी भोपाल में निर्भया जैसी दरिंदगी का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने मीडिया से अपना दर्द साझा किया, इसके बाद ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ दो और धाराएं बढ़ाई गई हैं, जबकि कलेक्टर और डीआईजी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

अमरकंटक से शिवराज ने क्या संकल्प दिलाया ?

नर्मदा महोत्सव में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शामिल हुए. शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं. इस दौरान सभी ने पूजा अर्चना में भाग लिया. सीएम शिवराज ने कहा कि अब नर्मदा मैया को साफ सुथरा रखने का सभी संकल्प लें.

CM को साइकिल भेंट करेगी कांग्रेस, महंगाई के विरोध में कल प्रदेश बंद

प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कल 20 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश बंद करेगी. वहीं कांग्रेस द्वारा सीएम शिवराज को साइकिल भी भेंट की जाएगी.

मंत्रियों ने बताया, कैसा रहने वाला है एमपी का बजट

केंद्रीय बजट के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार भी जल्द ही आम बजट पेश करने जा रही है. लेकिन यह कितना लुभावना होगा या फिर इस बजट पर आम लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा या फिर यह राहत भरा हो सकता है. ये आने वाला कल ही बताएगा.

2000 से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

मध्यप्रदेश में लापता बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अभियान के तहत पुलिस ने दो हजार से बच्चों को रिकवर किया है और इनमें से 18 प्रतिशत बच्चियां दूसरे राज्यों से रिकवर की गई है.

पुलिस ने उखाड़ा आंदोलन का तंबू, किसानों ने घेरा एसपी ऑफिस

ग्वालियर में बीती रात पुलिस और नगर निगम के अमले ने फूलबाग चौराहे पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचकर टेंट के सामान को भरकर ले आए. इस आंदोलन को खत्म करने से किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता आक्रोश है. जिसके बदले किसानों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया.

अब LED स्क्रीन पर दिखेगी अस्पतालों की व्यवस्थाएं

एमपी में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएंगी.

नर्मदा जयंती: सड़कों पर साफ-सफाई, ताकि भक्त न हो परेशान
प्रदेश भर में आज धूमधाम से नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. होशंगाबाद, जबलपुर, नरसिंहपुर, अमरकंटक सहित जहां से भी नर्मदा निकलती हैं, वहां नर्मदा जयंती की बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है.

केंद्रीय जेल में तालीमशाला! कैदी जगा रहे शिक्षा की 'अलख'

जबलपुर की नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल से शिक्षा की अलख आज पूरे देश मे फैल चुकी है. जेल में सजा काट रहे कैदियों को पढ़ा लिखा कर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया गया है ताकि वो जब समाज में कदम रखे तो वह अपना नये सिरे से जीवन शुरु कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details