मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 7 PM: एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें - covid 19 in mp

TOP 10 @ 7 PM: एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

डिजाइन फोटो
top 10 news

By

Published : Jun 7, 2020, 7:00 PM IST

एमपी उपचुनाव: भाजपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बसपा के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ की सियासत तेज होती जा रही है. चंबल संभाग में बसपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.

लॉक डाउन के बाद सख्त हुए प्रदेश के डीजीपी, अफ़सरों को रेगुलर ऑफिस आने के लिए लिखा पत्र

भोपाल में लॉक डाउन हटने के बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अफसर या तो ऑफिस नहीं जा रहे हैं और जो जा रहे हैं वो लंच के बाद मुख्यालय नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में DGP ने सभी अफसरों को समय पर ऑफिस आने की हिदायत दी है.

पूर्व मंत्री सहित 32 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 32 नामजद व 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ बदनावर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, इन पर बिना अनुमति कार्यक्रम करने का आरोप है, अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

राजधानी भोपाल में अब अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया ये प्लान

अनलॉक 1.0 के दौरान अपराध रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, लॉकडाउन में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं अब अनलॉक के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत अब राजधानी में कोई भी बदमाश किसी भी घटना को अंजाम देता है तो पुलिस उसे तुरंत धर दबोचेगी.

एमपी में एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले, दिनेश जैन बने शाजापुर कलेक्टर, गंगवार बने सचिव नगरीय विकास

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है, जिसके तहत लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. राज्य शासन ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इस की नई सूची देर रात जारी कर दी गई.

प्रदेश में पहली बार सरकार खुद चलाएगी 70 प्रतिशत शराब की दुकानें

देर रात आबकारी विभाग के द्वारा कई पुरुष और महिला निरीक्षकों की लिस्ट जारी की गई है जिनकी ड्यूटी अब शराब बेचने में लगाई गई है यह सभी बंद पड़ी अलग-अलग क्षेत्रों की शराब की दुकानों का जिम्मा संभालेंगे.

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद भोपाल में बढ़े कोरोना के मामले, 1733 हुई संक्रमितों की संख्या

भोपाल में शनिवार देर रात भोपाल में 51 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1733 हो गई है.

राजधानी भोपाल में अभी नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, व्यवस्थाओं के लिए धर्मगुरूओं ने मांगा 1 हफ्ते का समय

भोपाल कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने रविवार को धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने को लेकर बैठक की. बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि 8 जून से राजधानी में धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे. फिलहाल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की तैयारियों के लिए अभी वक्त चाहिए.

इस कांग्रेसी को दिग्विजय सिंह ने बताया 'धोखेबाज', उपचुनाव में टिकट देने का भी किया विरोध

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को टिकट मिलना मुश्किल दिख रहा है, इस पर दिग्विजय सिंह ने बातों ही बातों में विरोध दर्ज कराया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि चौधरी राकेश सिंह ने उस वक्त पार्टी को धोखा दिया था, जब पार्टी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही थी, इसलिए मैं नहीं चाहूंगा कि पार्टी उन्हें वापस ले.

आखिर क्यों मिनी मुंबई में Audi छोड़ बैलगाड़ी पर निकले उद्योगपति, देखें खबर

शहर के पालदा क्षेत्र के उद्योगपतियों ने सड़क ना बनने की समस्या से परेशान होकर अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया, इलाके के सभी उद्योगपति अपनी ऑडी कार को छोड़कर बैलगाड़ी से अपने कारखाने तक पहुंचे. इंदौर में बारिश होने की वजह से पूरे इलाके में कीचड़ जमा हो गया है, जिसका उद्योगपति लगातार विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details