आत्मनिर्भर भारत की दिशा में MP का बजट: CM
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्य प्रदेश का यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है.
आत्मनिर्भर बजट को आर्थिक 'वैक्सीन', टैक्स में राहत नहीं, महंगाई अभी भी 'डायन'
मध्य प्रदेश का आज बजट पेश कर दिया गया है. इस बजट में महंगाई से राहत तो नहीं मिली है. लेकिन राहत की बात है कि कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है.
शिवराज कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे- आरपी सिंह
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बजट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने सिर्फ इस बजट के माध्यम से जुमला बाजी भाषण दिया है. शिवराज इस समय कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे हैं.
मेरे लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे नंदू भैयाः सांसद राकेश सिंह
खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि नंदू भैया मेरे लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे.
इंदौर में कितने 'तेलगी' : पुराने स्टाम्प, नई साजिश
एमपी की आर्थिक राजधानी में लगातार पुराने स्टांप पेपरों के उपयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले सामने आते हैं. इसकी वजह से कई बार मूल्यवान जमीनों को लेकर विवाद भी सामने आते हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.