मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News.

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाईन फोटो

By

Published : Feb 24, 2021, 7:01 PM IST

धरती उगल रही शादियों पुराना 'इतिहास'

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अब तक की खुदाई में मंदिरों के नक्काशी किए हुए अवशेष मिल रहे हैं. काले पत्थर पर बड़ी ही बारीकी से नक्काशी की गई है. दूसरी साइट पर मिट्टी के बर्तन मिल रहे हैं.

जीत का आधार है आधी आबादी : कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने महिला सशक्तिकरण की बात कही, आठ मार्च को महिला दिवस के दिन कांग्रेस महिला अधिवेशन करने जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि महिलाएं है जिनकी बदौलत चुनाव जीत भी सकते हैं और हार भी सकते हैं.

दिग्विजय ने एक बार फिर उठाई मतपत्र पर चुनाव कराने की मांग, राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मतपत्र पर चुनाव कराने की मांग उठाई है. इसको लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा है.

पन्ना के मजदूरों की 'हीरे' से चमकी किस्मत

हीरो की नगरी पन्ना ने एक बार फिर मजदूरों की किस्मत बदली है. खदान में काम कर रहे सात मजदूरों को 14.9 कैरेट का हीरा मिला है. जिसके बाद मजदूरों की किस्मत बदल गई. वहीं हीरे की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है.

विंध्य, महाकौशल और मालवा सब हमारा हैं- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैहर पहुंचे. वीडी शर्मा ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन कर माथा टेका और माई का आशीर्वाद लिया. उनके साथ राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने इस दौरान विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी से किनारा कांटा.

फिसड्डी बन गए टॉपर:व्यापम घोटाला पार्ट 2 !

छात्रों ने एक बार फिर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाया है. एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने इसे दूसरा व्यापम घोटाला बताया है. छात्रों ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है.

केसला का सरकारी स्कूल क्यों है खास ?

केसला का सरकारी स्कूल अच्छे अच्छे प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहा है. यहां के शिक्षक अध्यापन को सिर्फ नौकरी नहीं समझते. वे टीचिंग को एक मिशन के तौर लेते हैं. शिक्षक अपने वेतन से भी लैब और पार्क जैसी सुविधाएं भी डवलप कर रहे हैं.

पांच हजार की रिश्वत लेते शिक्षक गिरफ्तार

देवास में एक शिक्षक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. शिक्षक ने माध्यान भोजन के ठेके को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

CM हाउस का घेराव करेंगी महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेस प्रदेशभर में सम्मेलन करने जा रही हैं. जिसके तहत 8 मार्च को महिलाएं भोपाल पहुंचेगी और सीएम हाउस का घेराव करेंगी.

विधानसभा में उठी सागर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग

बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन के प्रश्नकाल में भाजपा बीजेपी शैलेंद्र जैन ने सागर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए मुद्दा उठाया. जिसके जबाव में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि डीटीडीसी से सर्वे करा रहे हैं और जैसे ही बजट की उपलब्धता होगी, हम योजना को क्रियान्वयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details