मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 4:59 PM IST

CM की अपील, 'मेरी होली मेरा घर',सायरन बजाकर लेंगे संकल्प

सीएम शिवराज ने आज मुख्यमंत्री निवास पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की. जहां सीएम ने कोरोना और होली को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

शेड्यूल वन के 3 कछुओं के साथ एक व्यापारी गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने शेड्यूल वन के 3 कछुओं को हजीरा क्षेत्र के एक मछली व्यापारी शंकर लाल के पास से बरामद किए हैं. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शंकर लाल से कुल 4 कछुए मिले हैं, जिसमें 3 शेड्यूल वन और एक सामान्य प्रजाति का कछुआ है.

कोरोना महामारी के एक साल पूरे, हालात फिर बेकाबू

ठीक एक साल पहले कोरोना ने मध्यप्रदेश के भोपाल में दस्तक दी थी. लॉकडाउन में लोगों के धैर्य, अनेकों लोगों के सेवा भाव और एक नए समय को इस मानव जाति ने देखा है.

अब खत्म होगा बुंदेलखंड का सूखा: MP, UP, केंद्र में ऐतिहासिक करार

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज क्राइसिस मीटिंग आयोजित की जा रही है. जहां सभी कलेक्टर, कमिश्नर, सांसद, धर्म लंबी हो और समाजसेवियों को जोड़कर वर्चुअल रूप से बातचीत कर इसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी.

पट्टाधारी किसानों को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ

प्रदेश में पट्टा धारी किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसको लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, कि वह वन ग्रामों के पट्टा धारी किसानों का नोटिफिकेशन कर लें, ताकि इन्हें इस योजना का लाभ मिल सके.

वेदर अलर्ट: अगले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी के संभावना

मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे में हल्की बूंदाबांदी के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही चक्रवात के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. 23 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसके कारण कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं है.

होली चल समारोह पर रोक, लॉकडाउन का विकल्प तलाश रही शिवराज सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए.

पांच लोधियों को 11 बार टिकट, चार ने पलटी मारी, इस बार टंडन पर दांव

दमोह उपचुनाव में इस बार कांग्रेस ने लोधियों पर भरोसा ना जताते हुए अजय टंडन पर भरोसा जताया है. क्योंकि कांग्रेस ने पांच लोधियों को टिकट दिया था, जिसमें चार लोधी नेता पलटी मारकर कांग्रेस छोड़कर जा चुक हैं.

मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगीः उमा भारती

प्रदेश में एक बार फिर पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी होने की बात कही है. पूर्व सीएम ने कहा कि जैसा मैंने पहले कहा है, उसी तरह से शराबबंदी होगी.

'सबसे बड़ा भू-माफिया है ज्योतिरादित्य सिंधिया'

देवास में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details