CM की अपील, 'मेरी होली मेरा घर',सायरन बजाकर लेंगे संकल्प
सीएम शिवराज ने आज मुख्यमंत्री निवास पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की. जहां सीएम ने कोरोना और होली को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
शेड्यूल वन के 3 कछुओं के साथ एक व्यापारी गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने शेड्यूल वन के 3 कछुओं को हजीरा क्षेत्र के एक मछली व्यापारी शंकर लाल के पास से बरामद किए हैं. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शंकर लाल से कुल 4 कछुए मिले हैं, जिसमें 3 शेड्यूल वन और एक सामान्य प्रजाति का कछुआ है.
कोरोना महामारी के एक साल पूरे, हालात फिर बेकाबू
ठीक एक साल पहले कोरोना ने मध्यप्रदेश के भोपाल में दस्तक दी थी. लॉकडाउन में लोगों के धैर्य, अनेकों लोगों के सेवा भाव और एक नए समय को इस मानव जाति ने देखा है.
अब खत्म होगा बुंदेलखंड का सूखा: MP, UP, केंद्र में ऐतिहासिक करार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज क्राइसिस मीटिंग आयोजित की जा रही है. जहां सभी कलेक्टर, कमिश्नर, सांसद, धर्म लंबी हो और समाजसेवियों को जोड़कर वर्चुअल रूप से बातचीत कर इसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी.
पट्टाधारी किसानों को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ
प्रदेश में पट्टा धारी किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसको लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, कि वह वन ग्रामों के पट्टा धारी किसानों का नोटिफिकेशन कर लें, ताकि इन्हें इस योजना का लाभ मिल सके.