ग्वालियर में Delta और UK वेरिएंट की खतरनाक दस्तक, 45 मरीजों में हुई पुष्टि
ग्वालियर में डेल्टा और यूके वेरिएंट के 45 मरीजों की पुष्टि हुई है. इन सभी की रिपोर्ट जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल भेजी गई थी, जहां यह पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है.
MP में Monsoon मेहरबान! अगले 24 घंटे में इन इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, पुर्वानुमान के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर अन्य इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल...समझ गए ना!
पुलिस के मुताबिक दूल्हा बने नीरज सिंह गौड़ ने 2016 में बदेरा निवासी एक 19 साल की लड़की को अपने जाल में फंसाकर भगाया था. उस लड़की के साथ काफी लंबे समय तक इसने दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात भी करवाया. जब नीरज से लड़की ने शादी करने को कहा तो नीरज अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद लड़की ने नीरज सिंह गौड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.
बधाई पर भिड़े दो किन्नर, जमकर चले लात घूसे, बाल भी काटे
दमोह में किन्नरों के बीच अपने क्षेत्र को लेकर करीब एक साल से विवाद चल रहा है. शुक्रवार सुबह पुरानी मछराई के पास एक शादी समारोह के बाद बधाई लेने पहुंचे एक किन्नर को दूसरे किन्नर से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे के सिर के बाल काट दिए और देखते ही देखते लोगों का हूजूम लग गया. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में किन्नर ने बधाई ले चुकी थी. उसके दूसरे दिन दूसरे किन्नर ने उसी घर से बधाई मांगी तो पता चला कि कल ही एक किन्नर को बधाई दी है. जिसके बाद चार-पांच साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में बधाई को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दमोह से आई किन्नर ने हटा के किन्नर के सिर के बाल काट दिए और जमकर धुनाई कर लगाई.
Pm Ujjwala Yojana में मिले सिलेंडर दोबारा नहीं भर पाए लाभार्थी, रसोई गैस के दाम बढ़ना बनी वजह
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जनवरी तक 8.3 करोड़ लोगों को मुक्त रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश कोे छिंदवाड़ा में 2 लाख गरीबों को गैस दी गई थी, लेकिन इसमें 1 लाख 70 हजार लाभार्थियों ने दूसरी बार सिलेंडर नहीं भरवाए हैं.