मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की top 10 बड़ी खबरें - एमपी टॉप 10

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : May 29, 2021, 5:00 PM IST

FCI का घूसखोर क्लर्क निकला करोड़पति, चार अधिकारी भी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में CBI ने FCI के क्लर्क के घर छापा मारा, जिसमें 387 ग्राम सोने के आभूषण, 670 ग्राम चांदी के लेख, तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. इस मामले में सीबीआई ने चार अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है.

कांग्रेस और बीजेपी का ट्वीटर वारः कांग्रेस ने खोली योजनाओं की पोल, शिवराज ने कहा झूठे हैं कमलनाथ

कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. यह हालत पूरे प्रदेश की है. सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर ट्वीट करते हुए कहा कि झूठे हैं कमलनाथ.

MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे

एमपी में कोविड अब काबू में आ गया है. तीसरी वेव की आशंका के चलते राज्य सरकार ने एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक (UNLOCK ) करने की तैयार शुरु कर दी है.

भोपाल में petrol-diesel में लगी आग! 102 रुपए पेट्रोल और 93.43 रुपए प्रति लीटर हुआ डीजल

भोपाल में पेट्रोल 102 रुपए के पार हो गया है. इसके साथ ही डीजल 93.43 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Selfie लो, Corona भगाओ: 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार' Campaign शुरु, Corona Free परिवार के साथ ली जाएगी सेल्फी

1 जून से भोपाल सहित पूरे प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हमने भोपाल में आज से एक प्रयोग और शुरू किया है.

छतरपुर में पिट गई police : तरबूज वाले के सिर पर डंडा मारा, खून देखकर भड़क गई public, जमकर की पुलिसवालों की धुनाई

छतरपुर के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम झमटुली में आज दो आरक्षकों पर दुकानदार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर हमला कर दिया. लॉकडाउन के दौरान दुकान खुलने पर आरक्षकों ने दुकान खोलने का विरोध किया. तभी दुकानदार अकेले आरक्षक से उलझने लगा. आरक्षक ने 100 डायल को मौके पर बुला लिया. तरबूज बेचने वाले सर्वेश खटीक को आरक्षक इंद्रेश और आरक्षक संत कुमार को पकड़कर 100 डायल में बैठाने ले जा रहे थे. तभी सर्वेश खटीक, दोनों आरक्षकों से भिड़ गए. पुलिस ने एक डंडा सर्वेश के सिर में मार दिया. जब सिर का दुकानदार ने खून देख तो जनता भड़क गई. जिसके बाद दोनों आरक्षकों पर हमला कर दिया.

Missing Scindia! कांग्रेस का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कांग्रेस MLA ने ट्वीट कर पूछा कहां हो महाराज?

BJP राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का लापता का पोस्टर ट्वीट किया है और ट्वीट में लिखा है कि महाराज कहां हो.

प्रदेश में कैसे पटरी पर लौटेंगे शिक्षण संस्थान, मंत्री समूह तैयार करेंगे रणनीति

इस समूह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे शामिल हैं.

Central Minister के क्षेत्र में गेहूं खरीद का लक्ष्य नहीं पूरा, परेशान किसान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र में 37 हजार 555 किसानों से गेहूं खरीदा जाना था, जो केवल 11 हजार 455 किसानों से ही गेहूं की खरीदी की गई है.

रायसेन में फर्नीचर दुकानों पर वन विभाग की दबिश, 115 नग सागौन जब्त

रायसेन के बिनेका वन क्षेत्र में वन विभाग ने फर्नीचर की दुकानों पर दबिश देकर प्रतिबंधित लकड़ी को जब्त किया है. बता दें कि फर्नीचर दुकानों पर सागौन की लकड़ी को बेचा जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की और 115 नग सागौन की लकड़ी को जब्त करने के साथ ही लकड़ी बनाने के औजारों को भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details