मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP assembly session

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 21, 2021, 5:00 PM IST

सोमवार से MP विधानसभा का सत्र, 2 मार्च को पेश होगा बजट

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. 33 दिन के सत्र में 23 बैठक के साथ ही बजट भी पेश होगा. जानिए पूरी खबर

देश के साथ ही मध्यप्रदेश में फिर बढ़े कोरोना केस

भारत में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. भारत दुनिया के 15 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले देश में शामिल हो गया है. देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फिर कोरोना के केस बढ़े हैं. जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है.

17 साल बाद विंध्य से होगा MP विधानसभा अध्यक्ष

रीवा के देवतालाब विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक गिरीश गौतम को मध्य प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है, 17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलने जा रहा है.

हम विधानसभा गधे से जाएंगे या घोड़े से पार्टी तय करेगी: गोविंद सिंह

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है. कांग्रेस ने सत्र में सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है. हालांकि कांग्रेसी विधायक विधानसभा कैसे पहुंचेंगे इसको लेकर अभी सस्पेंस बाकी है.

विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक, सदन की कार्यवाही को लेकर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही समेत तमाम विषयों पर चर्चा करने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई.

होटल की लिफ्ट में ढाई घंटे तक फंसे रहे चार लोग

रीवा के एक होटल में एक परिवार के चार लोग लिफ्ट में फंस गए, अचनाक बंद हुए इस लिफ्ट में ये लोग ढाई घंटे तक फंसे रहे जिसके बाद इन्हें पुलिस बल की मदद से निकाला गया.

'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी शिद्दत से निभाउंगा'

विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र जमा करने के बाद, बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने बताया कि वह हमेशा कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे हैं और पार्टी ने जो नई जिम्मेदारी दी है उसे भी पूरी शिद्दत के साथ निभाएंगे.

पद के लिए BJP से भीख नहीं मांगेंगे- गोविंद सिंह

विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव की परंपरा को लेकर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा है कि 'बीजेपी को तय करना है कि उसे संसदीय परंपराएं निभाना है या नहीं. कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से गिड़गिडा कर भीख मांगने नहीं जायेंगे.

कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए इंदौर से दिल्ली भेजे जाएंगे 100 सैंपल

इंदौर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या कम 100 के पार पहुंच गई है. जिसके बाद वायरस की जांच के लिए मरीजों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब मेंं जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

सरकारी डॉक्टर से अभद्रता, पुलिस ने दर्ज की FIR

सीएम हेल्पलाइन में मिली शिकायत के बाद एक अस्पताल में चेकिंग के लिए पहुंचे सरकारी डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई है. जानिए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details