मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - A Suitable Boy

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 23, 2020, 4:46 PM IST

नरसिंहपुर में ट्रैक्टर के धक्के से गिरी दिवार, तीन बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा इलाके में स्थित ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर के धक्के से एक दीवार गिर गई, इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकसेवा केंद्र का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में जनता का हाल जानने के लिए निकले, इस दौरान उन्होंने लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और लोकसेवा में जनता को मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना.

'A Suitable Boy' के विवादित शूट पर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों पर FIR दर्ज

ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म रिलीज हुई है, इस फिल्म में बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जिसे लेकर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों पर FIR दर्ज की गई है.

दिल्ली से लौटे कमलनाथ, आज शाम बैठक में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

कमलनाथ दिल्ली के दौरे के बाद भोपाल पहुंच गए हैं, अब आज शाम को कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी.

टायर फटने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू

मंडला से करीब 25 किलोमीटर दूर रायपुर से दिल्ली जा रहे एक ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई, दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

मंडला में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, देखें पूरा वीडियो

मंडला जिले में बीते सात महीनों से दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. ये दोनों हाथी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए काफी दिनों से वन विभाग का अमला कोशिश कर रहा है, लेकिन एक भी कोशिश में कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है. हाथियों ने अब तक कई खेतों में धान, मटर, मसूर, अरहर और सब्जी की फसल को नुकसान पुहंचाया है.

छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप, NSUI करेगी आंदोलन

मध्य्प्रदेश के 50 फीसदी से ज्यादा छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं पहुंच पाई है. कॉलेज प्रबंधन उन पर फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में NSUI ने छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए वे 'आगाज प्रोग्राम' शुरू करने वाले हैं.

संविधान दिवस पर कृषि कानून के खिलाफ अन्नदाता का हल्ला बोल, हजारों किसानों के साथ दिल्ली पहुंचेंगी मेधा पाटकर

केंद्र सरकार के कृषि सुधार विधेयक के विरोध में कई राज्यों में किसानों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर हजारों किसानों के साथ संविधान दिवस पर दिल्ली पहुंचने की तैयारी में हैं.

कमेटी के नाम पर जूता कारोबारी ने लगाई डेढ़ करोड़ से ज्यादा की चपत, 24 लोग पहुंचे पुलिस थाने

ग्वालियर में कमेटी के नाम पर करोडों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक जीजा साले ने करीब 24 लोगों के पैसे डकार कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वेयर हाउस में दीवार गिरने से मजदूर की मौत, संचालक पर दर्ज हो सकता है मामला

नागझिरी उद्योगपुरी स्थित अरिहंत वेयर हाउस में रविवार सुबह 8 बजे दीवार गिर गई. इसके नीचे दबने से वहां काम कर रहे बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details