मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

टॉप टेन
टॉप टेन

By

Published : Mar 28, 2021, 3:27 PM IST

सूदखोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई दस्तावेज बरामद

जिले में अब पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और इनके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की स्पेशल टीम ने कोयलांचल नगरी बुढ़ार में सूदखोरी के काम में लंबे समय से सक्रिय चार लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. सूदखोरों के पास से पुलिस नें भारी मात्रा में बैंक चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, कई स्टॉम्प समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

कृषि मंत्री बोले- फसल की तुलाई में गड़बड़ी करने वालों पर होगी FIR

समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी शनिवार से शुरू हो गई है. जिले में बने 25 केंद्रों में से सात केंद्रों पर पहले दिन खरीदी का खाता नहीं खुल पाया है. वहीं, कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी के चलते किसानों के बिल जनरेट नहीं हो पाए हैं. देर शाम हरदा की कृषि उपज मंडी परिसर में बने खरीदी केंद्र पर निरीक्षण करने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे.

एमपी का करोड़पति पटवारी, छापेमारी में मिली बेहिसाब संपत्ति

शनिवार को ईओडब्ल्यू रीवा ने शिकायत के आधार पर अनूपपुर के पटवारी अशोक सोनी के घर छापामार कार्रवाई की. जिसमें ईओडब्ल्यू के 25 सदस्य, दो राजपत्रित अधिकारी समेत ईओडब्ल्यू के रीवा और शहडोल का पुलिस बल शामिल था.

मुस्लिम समुदाय की मांग: धार्मिक स्थलों पर लगी रोक हटाई जाए

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. सरकार ने त्योहारों पर धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाने के मद्देनजर वहां जाने को लेकर रोक लगाई है, लेकिन राजधानी में शुक्रवार को सरकार के इन नियम का विरोध शुरु हो गया है.

टेलीमेडिसिन का हुआ शुभारंभ, प्राथमिक सवास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे परामर्श

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा का शुभारंभ किया. साथ ही सुमन कमांड कंट्रोल रूम का भी शुभारंभ किया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन से की.

त्योहारों के मौके पर सस्ती राजनीति न की जाए: CM शिवराज

प्रदेश सरकार ने होली और शबे ए बारात त्योहारों को देखते हुए फैसला लिया है कि इन त्योहारों को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा. यानी की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार और प्रशासन के इस कदम का विरोध जताया. विजयवर्गीय की नाराजगी को दूर करने के लिए सीमित लोगों को त्योहार मनाने की छूट दी गई.

MP में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे: सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश में दिसंबर माह में कोरोना के मामले में कमी आई थी, जिसके चलते सरकार ने कोविड-19 सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया था. अब क्योंकि कोरोना बढ़ रहा है, तो उसे दोबारा खोला जाना चाहिए. हालांकि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ और ही बोला. उन्होंने कहा कि अब दोबारा कोविड सेंटर खोलने का कोई विचार नहीं है. हम अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रहे हैं.

धारा 144 के उल्लंघन के बाद कोरोना गाइडलाइन बता रहे मंत्री साहब!

एमपी के सीहोर में रविवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने चना खरीद केंद्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं बैनर से सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोटो गायब होने पर मंत्री साहब सफाई देते रहे.

भोपाल में बनाए गए 20 कंटेनमेंट एरिया, आवाजाही पर टोटल पाबंदी

राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार द्वारा भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

4 साल बाद हुई मामले की सुनवााई, आरोपी को देना होगा हर्जाना

चार साल पहले एक कॉलेज की बस से हुई मौत के मामले में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने मृतक के परिजनों को मदद दिलाते हुए बीमा कंपनी और संबंधित आरोपियों को 5 लाख से ज्यादा की रकम हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया है. 2017 की शाम को परदेसी पुरा चौराहे की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details