एमपी में भारी भारी बारिश का अलर्ट! 48 घंटे बाद 'जल'जला से राहत मिलने की उम्मीद
मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल संभाग बाढ़ से बेहाल है, यहां के नदी-नाले, पुल-पुलिया, गलियां-सड़कें मकान-दुकान सब के सब पानी में कमोबेश डूब चुके हैं, आवागमन बाधित है, जिंदगी बचाने की जंग जारी है, वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 48 घंटे बाद बारिश का दबाव कम होने का अनुमान भी जताया है.
Poorva Waterfall का अद्भुत नजारा, दूर-दूर देखने पहुंच रहे लोग
रीवा। रीवा में एक ऐसा वाटरफॉल जिसकी तुलना यहां आने वाले पर्यटक स्वीटजरलैंड से करते है. क्योंकि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और कल कल ध्वनी के साथ झरने से नीचे की ओर गिरते पानी की बात ही कुछ और है. जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर सेमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित Poorva Waterfall में इन दिनों दूर दराज से पर्यटक भ्रमण के लिए आ रहे हैं. पूर्वा वाटरफॉल टोंस नदी के पठारों से निकलकर बहता है, जिसका नजारा प्राकृति से परिपूर्ण और सौंदर्य पूर्ण है. सैलानियों की मानें तो बारिश के दिनों में यहां के दृश्य का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है.
VIDEO: बाजार में घूमने निकला मगरमच्छ, तो लोगों ने कंधे पर बैठा लिया
शिवपुरी(Shivpuri)। जिले में भारी बारिश की वजह से जहां एक ओर भय का माहौल है तो दूसरी ओर लोग वर्षों बाद हुई इस भयंकर बारिश का आनंद लेने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही नजारा शिवपुरी शहर के मीट मार्केट से सामने आया. जहां एकाएक मीट मार्केट में बहने वाले नाले में से एक बड़ा मगरमच्छ निकलकर बाजार में घूमने निकल गया. बारिश के पानी में भीगते और मस्ती में चूर युवाओं ने पहले इसे पकड़ा और अपने कंधे पर उठा कर घुमाने लगे.सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई. बाद में मगरमच्छ को नेशनल पार्क की चांदपाठा झील में छोड़ दिया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री बाढ़ में फंसे, SDRF ने किया एयरलिफ्ट
बाढ़ प्रभावित गावों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए. इस दौरान SDRF ने नरोत्तम मिश्रा को एयरलिफ्ट कर बचाया. SDRF की टीम ने मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
शिवपुरी के गोरा-टीला के फंसे लगभग 30 मजदूर, 15 को किया एयललिफ्ट
शिवपुरी में गुरुवार को सुबह से ही रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया. जिला प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर सेना और एयरफोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सेना ने सुबह-सुबह कोलारस तहसील में गोरा टीला पर फंसे 30 मजदूरों में से 15 को एयरलिफ्ट कर लिया है और बाकी कोशिशें जारी हैं.