मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - ten big news Madhya Pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top 10 @11
टॉप 10

By

Published : Jul 25, 2021, 11:02 AM IST

आतंकियों के निशाने पर महाकाल मंदिर! आईबी की टीम ने संदिग्ध को दबोचा

आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली व लखनऊ से आईबी की टीम बाबा महाकाल मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची थी, जहां से रेकी कर रहे एक संदिग्ध को टीम ने हिरासत में लिया था, जिसे बाद में छोड़ दिया था, जिसे फिर महाकाल मंदिर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

एक ही चट्टान से बना है मराठा शैली का ये अतिप्राचीन मंदिर! मिलता है 108 शिवलिंग के दर्शन का लाभ

प्राकृतिक सौंदर्य का पर्याय है राहतगढ़. सागर के इस खूबसूरत कस्बे में ही है भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर. मान्यता है कि यहां स्थित एक शिवलिंग की पूजा मात्र से 108 शिवलिंग की पूजा का फल मिलता है. सावन मास के शुरू होते ही यहां की रौनक बढ़ जाती है.

Savan Vrat 2021: सावन में मां पार्वती संग पृथ्वी भ्रमण पर निकलते हैं महादेव, जाने सावन व्रत और त्योहार से जुड़ी सब बात

अषाढ़ मास के आखिरी सोमवार (First Monday of Savan) से ही सावन सोमवार व्रत शुरू हो जाता है, जबकि चार सोमवार सावन मास में पड़ते हैं, कुल मिलाकर पांच सोमवार का व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. कई बार पांचों सोमवार सावन मास में ही पड़ जाता है.

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ,बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

सागर जिले में लगातार बारिश नदी नालों में पानी उफान पर है.सागर जिले में मौजूदा सीजन में अब तक 330.14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. जिले के केसली विकासखंड में जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है वहीं बण्डा में 135.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.

MPPSC 2020: प्रदेशभर में 947 परीक्षा केन्द्र बनाए, कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स के लिए अलग केन्द्र

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेशभर में 947 सामान्य और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 64 केन्द्र बनाए गए हैं.

छठे दिन भी पंचायतकर्मी हड़ताल पर, एमपी की 23 हजार पंचायतों का काम ठप्प

पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग से (Gram Panchayat Strike in Madhya Pradesh) जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है. हड़ताल पर जाने से एमपी के करीब 23 हजार पंचायतों का काम रोक गया है.पंचायत कर्मियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करते रहेंगे. युक्त मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि सचिव की वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार सहायक के संविलियन की मांग को पूरा किया जाए और बेवजह दबाव बनाने की बजाय जांच के बाद बर्खास्त करने के बजाए निलंबित किया जाए.

MPPSC 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए निवाड़ी में बनाये 5 परीक्षा केन्द्र, जानें कहां-कहां हैं सेंटर

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2020 (MPPSC 2020) की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. निवाड़ी जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया अजीबो-गरीब बयान, कहा- Pegasus से नहाते वक्त अश्लील फोटो खींच सकता है फोन

ग्वालियर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश पेगासस पर चर्चा करते हुए अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो आपका फोन बंद होने पर या दूसरे कमरे में होने पर भी आपकी तस्वीर आ जायेगी. अगर आप नहा रहे हैं तो आपकी अश्लील फोटो खींच सकता है.

सूरत से 1000 किमी चलकर सागर पहुंचा ऑक्सीजन प्लांट, एक हफ्ते में देने लगेगा 'सांसे'

गुजरात के सूरत शहर के हजीरा से ऑक्सीजन प्लांट शनिवार को सागर जिला चिकित्सालय पहुंच गया है. प्लांट 1000 किमी का सफर तय कर तीन दिन बाद जिला चिकित्सालय पहुंचा है.

ये है MP का विकास! कपड़े की डोली में गर्भवती को लेकर पैदल तय किया 8 किमी का सफर, देखें दर्दभरी तस्वीर

बड़वानी के पानसेमल जनपद के खामगांव की तस्वीर सरकार के विकास के तमाम दावों की पोल खोलती है. दरअसल खामगांव आज भी विकास के आंसू रो रहा है. शहर के मुख्य मार्ग से गांव के बीच आज तक कोई सड़क ही नहीं बनी. ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग कपड़े की डोली में एक गर्भवती को लेकर पैदल चलते दिख रहे हैं. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से महिला को पानसेमल अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में स्थिति और भी बदतर हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details