'प्रहलाद' की परीक्षा! कद बढ़ाने या पर कतरने की थी तैयारी, जानिए समर्थकों-विरोधियों की राय
पेगासस फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और जल शक्ति संचय मंत्रालय के राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल और उनके 15 से ज्यादा करीबियों के फोन टेप किए जाने को लेकर उनके समर्थक और विरोधियों ने अलग-अलग राय दी है. कुछ लोग इसे प्रदेश और देश की राजनीति में उनका कद कम करने की कोशिश बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है यह उन्हें किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
Fuel Price Hike: अनूपपुर के बाद शहडोल में डीजल 100 के पार, ₹112 लीटर बिक रहा पेट्रोल
अनूपपुर के बाद अब शहडोल में डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि पेट्रोल 112 रुपए से अधिक दाम पर बिक रहा है, (fuel price hike) बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी से हर वर्ग परेशान है, जबकि सरकारें न तो रोजगार सृजन का काम कर रही हैं और न ही महंगाई रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में आये दिन हो रही बढ़ोत्तरी आम आदमी का जीना मुश्किल कर रही हैं.
अकाउंटेंट के आवास पर लोकायुक्त टीम का छापा, सोने चांदी समेत नगदी बरामद
ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने मुरैना नगर निगम में कार्यरत एकाउंटेट के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. इस रेड में पुलिस ने सोने चांदी के जेवरों के साथ ही नगदी बरामद की. टीम अकाउंटेंट के दस्तावेजों की छानबीन में जुटी है.
आखिर क्यों अपनी ही सरकार के निशाने पर आ गए प्रहलाद पटेल, जानने के लिए पढ़ें ये खास रिपोर्ट
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में पटेल और उनके स्टाफ के 18 लोगों के नाम पेगासस मामले (Pegasus Case) में सामने आया है. आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन से कारण थे जिन्होंने पटेल को ऊंचाइयां तो दी, लेकिन साथ ही उन ऊंचाइयों से उनका विवाद भी जुड़ता गया.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के मामले में तो पहले पायदान पर है ही, लेकिन अपराध के मामले में भी पहले ही पायदान पर है. गुंडे और बदमाशों के गुनाहों का अब ये शहर केंद्र बनता जा रहा है. अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते, इनके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार नहीं किया, तो शहर में आम आदमी का जीना मुश्किल होना तय है. हमारी इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि अपराधियों के दल-दल में इंदौर किस कदर डूबता जा रहा है.