मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : May 19, 2021, 10:58 AM IST

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस संक्रमण से 2 दिन में लगातार 2 मौत हो चुकी है. साथ ही लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला की सर्जरी की गई है. बीएमसी में ब्लैक फंगस के केस का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया. फिलहाल मरीज पूरी तरह से ठीक है.

घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से उदय की बस्‍ती में राशन पहुंचाया. राशन कीट मिलते ही बस्ती के लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई.

छतरपुर जिले की दीक्षा सेन की 2 महीने की एक बेटी है, वाबजूद इसके वह सेवा भाव और असहाय भूखा न सोए, उसके लिए दीक्षा हर दिन अपनी ड्यूटी करते हुए अपना कर्तव्य निभा रही है.

जोरदार बारिश के चलते कृषि उपज मंडी के अलावा जिले भर में खुले में रखा गेहूं भीग गया.

पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार के घर महिला के आत्महत्या करने के मामले में महिला का सुसाइड नोट सामने आया है. इस सुसाइड नोट में महिला ने उमंग सिंघार का जिक्र करते हुए लिखा कि उनका गुस्सा बहुत तेज है. वो मुझे अपनी लाइफ में जगह नहीं देना चाहता.

भिंड पुलिस ने एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया है. आरोपी माता-पिता को धोखा देने के लिए फर्जी जज बनकर रह रहा था.

राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को याचिका पत्र लिखा था. इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने सरकार ने 28 मई तक जवाब मांगा है. आयोग ने पूछा है कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या व्यवस्था की है.

सागर के एक गांव में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. इस गांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता को एक मास्क और पांच पौधे लगाने के लिए दिये जाते हैं. इसी के तहत एक निगरानी समिति भी बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details