मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Shivraj alert on Corona

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2021, 11:12 AM IST

कोरोना पर शिवराज alert : कहा- जबलपुर दौरे में कमिश्नर, कलेक्टर, अफसर एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आएं.

मध्य प्रदेश में 16.9% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, रंग ला रही मेहनत

मध्य प्रदेश में कोरोना के दूसरी लहर पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही मेहनत अब रंग लाने लगी है. प्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 16.9% पर आ गया है.

सावधान! इंदौर में ब्लैक फंगस की दस्तक, कई लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

कोरोना संक्रमण के नए मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले भी नजर आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेरॉयड और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के कारण मरीजों को फंगस अपनी चपेट में ले रहा है.

Groceries supplies: किराने के सामान की आपूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को जिम्मा

भोपाल में किराने के सामान की पूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को सभी 19 जोन में परमिशन जारी की गई है. ताकि लोगों को समय पर किराने के सामान की आपूर्ति हो सके.

सरकार तीसरी लहर से लड़ने को कितनी तैयार, जानिए

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर 13 मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

जिले में 98 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. एक हफ्ते में वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को धन्यवाद किया.

वर्दी की हमदर्दी: बुजुर्ग से खरीद लिया सारा सामान, कहा-घर पर ही रहो

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेट भरने के लिए मूंगफली और हरा धनिया बेच रहे बुजुर्गों से टीआई ने सभी मूंगफली और हरा धनिया खरीद कर लिया.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी : 2 महिलाओं को भेजा जेल, 1 युवक पर लगाया NSA

उज्जैन में दो महिलाओं और एक युवक सहित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके तहत युवक पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.

नकली रेमडेसिविर का मामला: सिटी अस्पताल संचालक समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में जबलपुर पुलिस ने सपन जैन के बाद नामी अस्पताल के संचालक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा हार्ट अटैक का बहाना बनाकर अपने ही अस्पताल में भर्ती है.

शराब की तलब: शराब लेने जा रहे युवकों की कार बेकाबू,कई बार पलटी, 5 घायल

जबलपुर के बरगी में शराब खरीदने आ रहे पांच युवक की तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई. कार में सवार सभी पांचों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details