दुकानों के लिए नई गाइडलाइन, सोमवार- गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी
इंदौर कलेक्टर ने सोमवार दोपहर से शहर के सबसे बड़े किराना बाजार सियागंज को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन छोटी और बड़ी किराना दुकानों को सप्ताह में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को ही खुले रहने का निर्णय किया है.
ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत- CM शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जाए.
होशंगाबाद : इटारसी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 300 से ज्यादा दुकानें सील
होशंगाबाद शहर में जिला प्रशासन ने 300 से अधिक दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. कोरोना कर्फ्यू के दौरान यह दुकानें खुल हुई थीं. शासन की चेतावनी के बाद भी लोग मान नहीं रहे थे. जिसके चलते प्रशासन ने यह कार्रवाई की.
कोरोना की चेन तोड़ने खींच दी 'लक्ष्मण रेखा', दतिया से यूपी की सभी सीमा सील
दतिया में जनता कर्फ्यू 10 मई तक जारी रहेगा. इस बीच प्रशासन ने अंतरराज्यीय सीमा को भी सील कर दिया है. अब यूपी से आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. सिर्फ मेडिकल संबंधी कर्मचारी और मरीज ही सीमा पार कर सकेंगे. इस दौरान सीमा से लगे हर नाके पर पुलिस का पहरा रहेगा.
तुम यहां सो रहे हो बाहर लोग मर रहे हैं, ध्यान रखना छोड़ूंगा नहीं: मंत्री
एमपी के ग्वालियर में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मुरार जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्हें दो डॉक्टर सोते मिले. इस दौरान उन्होंने दोनों डॉक्टरों को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं है.